in

केंद्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर BJP 30 मई से 30 जून तक चलायेगी कार्यक्रम- अशोक परनामी

On completion of 9 years of central government, BJP will run the program from May 30 to June 30 - Ashok Parnami

सवाई माधोपुर, (के पी सिंह)। केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर BJP द्वारा 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम (Various programs from 30 May to 30 June) आयोजित किये जायेंगे। जिसे लेकर मंगलवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को कार्यक्रमों की जानकारी दी।

सवाई माधोपुर के रणथंभौर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के निजी आवास पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विशेषकर राजस्थान में भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून तक महाजनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसके तहत भाजपा द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्याे को जन जन तक पहुंचाया जायेगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, व्यापारियों, प्रबुद्धजनों सहित सभी वर्गों के लोगो से बात की जाएगी।

परनामी ने कहा कि एक माह तक विधानसभा स्तर से लेकर बूथ स्तर तक विशेष सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। परनामी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन में पूरी तरह से अराजकता व्याप्त है। प्रदेश में जगह जगह गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही है, महिलाएं सुरक्षित नही है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार महंगाई राहत केम्प के नाम पर प्रदेश की आमजनता को गुमराह कर रही है।

मीडिया द्वारा सचिन पायलट द्वारा वसुंधरा राजे पर लगाये जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर पूंछे गये सवालों पर परनामी ने कहा कि सचिन पायलट बेबुनियादी आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि पायलेट झूठे आरोप लगाकर वसुंधरा राजे को बदमान करने की कोशिश कर रहे है, अगर पायलेट के पास राजें के खिलाफ कोई सबूत है तो वे बताते क्यो नही, अशोक परनामी ने कहा कि पायलेट के आरोपो को उनके प्रदेश प्रभारी रंधावा ही खारिज कर चुके है। फिर पायलेट किस आधार पर बार बार वसुंधरा राजे पर झूठे ओर बेबुनियादी आरोप लगा रहे है। पायलेट वसुंधरा राजे के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे है, उनके आरोपो में कोई दम नही है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bundi: Congress National Secretary Rajasthan co-incharge Kazi Nizamuddin took feedback from the workers

बूंदी : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

A 38-year-old man married a 7-year-old innocent, father had done a deal for ₹ 4.5 lakh

7 साल की मासूम से 38 साल के व्यक्ति ने की शादी, पिता ने ₹4.5 लाख में किया था सौदा