बूंदी। प्रदेश में इस वर्ष करीब 8 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) जैसे जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे वैसे बूंदी में भी विधायक बनने का सपना (Dream of becoming an MLA) देखने वाले नेता अपनी पार्टी ने नेताओं को खुश करने के लिए नए-नए जतन कर दौड़ भाग करने में लग गये है।
इसी तरह विधान सभा चुनाव के लिए बूंदी विधानसभा की दुर्दशा से आहत (Hurt by the plight of Bundi Vidhansabha) शहर एक नर्सिग छात्रा सोनल मोरलिया (Sonal Morlia, a nursing student in the city) ने विधायक का निर्दलिय चुनाव लड़ने का फैसला (MLA’s decision to contest as an independent) करते हुए क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में विधायक का सपना संजोएं निर्दलिय प्रत्याशी सोनल मोरलिया बुधवार को बूंदी अदालत परिसर में अपना चुनावी प्रचार करने पंहुची। मोरलिया ने अभिभाषक परिषद सदस्यो को अपना पंपलेट वितरित करते हुए, आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हे वोट देकर विजयी बनाने का अनुरोध (vote to win) किया।
इस दोरान बूंदी विधानसभा से अपने आपको निर्दलिय प्रत्याशी घोषित कर पिछले तीन महिनो से अपने भाई के साथ गांव गांव घूम कर मतदाताओ को अपने पंपलेट बाटते हुए, बूंदी के विकास के लिए इस बार उस पर भरोसा कर वोट देकर विधायक बनाने की अपील कर रही सोनल मोरलिया अपनी जीत पक्की मानते हुए विधायक बनने पर बूंदी विधानसभा में रुके हुए विकास को गति प्रदान कर चार चांद लगा दिये जाने का विश्वास भी दिला रही है।
12वीं के बाद नर्सिग कर रही छात्रा द्वारा बूंदी शहर सहित विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा को देखकर विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सोनल मोरलिया का कहना है कि बूंदी विधानसभा क्षेत्र से आज तक चाहे वह किसी भी दल का हो चुनाव जीतकर जाने के बाद उसने क्षेत्र के विकास में कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे आज इतने सालों बाद भी बूंदी के हालात गांव से भी बुरे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मतदाताओं का उन्हें सहयोग मिला तो वह बूंदी के विकास में चार चांद लगा देगी।