in

नगर परिषद के सहयोग से बूंदी बस स्टैंड के अब दिन बदलेंगे, दो करोड़ की लागत से बनेगी सीसी सड़क

Now the days of Bundi bus stand will change with the help of city council CC road will be built at a cost of two crores

बूंदी। नगर परिषद के सहयोग से दो करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बूंदी बस स्टैंड पर अब सीसी सड़क का निर्माण (Construction of CC road at Bundi bus stand at a cost of Rs 2 crore 8 lakh) कार्य शीघ्र ही शुरू होगा, इसके साथ ही जिले के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी। बूंदी बस स्टैंड की दुर्दशा (Plight of bundi bus stand) को लेकर लंबे समय से स्थानीय नागरिक व यात्री परेशान थे तथा बस स्टैंड की दशा सुधारने के लिए नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने लोकसभा अध्यक्ष, तत्कालीन परिवहन मंत्री युनुस खान और राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा तथा 15 साल से विधायक अशोक डोगरा से भी गुहार लगाई थी, परंतु किसी ने भी जिले की जनता और बस स्टैंड के दर्द को समझने का प्रयास नहीं किया।

बस स्टैंड की दुर्दशा (Plight of bundi bus stand) को लेकर नागरिकों की पीड़ा को नगर परिषद ने समझा और पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल तथा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने बस स्टैंड की दशा नगर परिषद के माध्यम से सुधारने का बीड़ा उठाया और इस काम को प्राथमिकता के आधार पर लेकर 2 करोड रुपए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के आशीर्वाद और पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के प्रयासों से स्वीकृत कराकर बस स्टैंड की दशा सुधारने के कार्य को मूर्त रूप दिया।

सीसी सड़क निर्माण कार्य के कार्य आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को सभापति मधु नुवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा, उपसभापति लटूर भाई का रोडवेज मुख्य प्रबंधक जावेद अली हाशमी, श्रीमती नजराना अंसारी, राकेश कोहली अजीत यादव सहित बूंदी आगार के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश सोनी, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, साबिर खान, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, हेमंत वर्मा, शंकर लाल बेरवा, रईस अहमद, रामराज अजमेरा, मोहन बिरला, शुभ दाधीच सहित बूंदी आगार के कर्मचारी और यात्रीगण मौजूद थे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Travel from Bundi to Haridwar became easy and comfortable, sleeper coach bus service started

बूंदी से हरिद्वार के लिए सफर हुआ आसान और आराम दायक, स्लीपर कोच बस सेवा शुरू

Demand for construction of road from Barundhan Tirahe to Ranaji Ka Guda via Dabi, public representatives of Bard area protested

बरूंधन तिराहे से डाबी होते हुए राणाजी का गुड़ा तक सड़क निर्माण की मांग, बरड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन