जयपुर। राजस्थान में बेमौसम बरसात (Unseasonal rain in Rajasthan) के चलते एक बार फिर लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। यहां लगातार एक के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (A new Western Disturbance is active) हो रहे हैं, जिससे वेदर का पूरा सिस्टम बिगड़ गया (Weather’s whole system messed up) है। इसके चलते अब गर्मी सवा महीने और आगे खिसक गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 8 मई तक चलेगा, जिससे पूरे प्रदेश में आंधी, ओले और बारिश लगातार होती रहेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले हफ्ते में आंधी, तूफान, बारिश और ओलो का दौर चलेगा। इसके चलते सोमवार को अजमेर, भरतपुर बीकानेर, कोटा के साथ राजधानी में बादल गरजने, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
बीते दिन बारां, भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, भरतपुर, बूंदी, कोटा, झुंझुनूं, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, चूरू, अलवर, सीकर, नागौर, अजमेर में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं जारी रही। इसके साथ ही यहां बारिश भी हुई।
इस मौसम के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके कारण एक बार फिर लोगों को गर्मी को छोड़ सर्दी का अहसास होने लगा है। राजस्थान का मौसम एकदम से सुहावना हो गया है। वहीं, प्डक् के अनुसार, राजस्थान के अलावा भारत के बाकी हिस्सों में जमकर बारिश और ओले गिरने का दौर जारी हैं। वहीं, सोमवार को मध्यप्रदेश में गोले के आकार के ताबड़तोड़ ओले बरसे।
8 मई तक जारी रहेगी बारिश
राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसके चलते इस पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है, मौसम विभाग का कहना है कि दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले एक हफ्ते और जारी रहने की संभावना है। 8 मई से इन गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी और अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है।