in

टाईगर टी 104 की मौत पर नेचर गाइड, होटलियर्स एंव वन्यजीव प्रेमियों ने जताया विरोध

Nature guides, hoteliers and wildlife lovers protest against the death of Tiger T 104

सवाई माधोपुर, (के पी सिंह)। टाईगर टी 104 की मौत (Death of tiger t 104) को लेकर गुरूवार को सवाई माधोपुर में नेचर गाईड, होटलियर्स एंव पर्यटन व्यवसाय (Nature guides, hoteliers and tourism businesses in Sawai Madhopur) से जुड़े लोगो सहित वन्यजीव प्रेमियों (wildlife lovers) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन (Memorandum to the District Collector) सौंपा। ज्ञापन में टाईगर टी 104 की मौत से जुड़े दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

नेचर गाइड, होटलियर्स एंव वन्यजीव प्रेमियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर सेडूराम यादव एंव अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की गलती की वजह से टाईगर टी 104 की मौत हुई है। सभी का कहना है कि इस भीषण गर्मी में वनाधिकारियों द्वारा टाईगर टी 104 को ट्रंकुलाइज किया गया और फिर उसे रणथंभौर से 400 किलोमीटर दूर उदयपुर के सज्जनगढ़ पार्क में शिफ्ट किया गया। टाईगर शिफ्टिंग प्रक्रिया के दौरान सीसीएफ सेडूराम यादव सहित अन्य वनाधिकारियों द्वारा सभी नियम कायदों को दरकिनार कर टाईगर शॉफ्टिंग की गई, जिसके चलते टाईगर टी 104 की मौत हो गई।

वनाधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा टाईगर टी 104 को मौत से चुकाना पड़ा। वन्यजीव प्रेमियों का आरोप है कि सीसीएफ सेडूराम यादव (CCF Seduram Yadav) सहित रणथंभौर के अधिकतर वनाधिकारी का टाईगर की ट्रेकिंग एंव मॉनिटरिंग की बजाय पर्यटन पर अधिक ध्यान है, रणथंभौर के वनाधिकारी पर्यटन की मलाई खाने में व्यस्त है और उनका पूरा ध्यान बाघों की सुरक्षा के बजाय पर्यटन पर है, जिसके चलते रणथंभौर में लगातार या तो बाघों की मौत हो रही है या बाघ-बाघिन ओर शावक एक एक कर लापता हो रहे है।

वन्यजीव प्रेमियों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने रणथंभौर के वनाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुवे कहा कि रणथंभौर के अधिकारियों ने रणथंभौर में जमकर भ्रष्टाचार मचा रखा है। अधिकतर अधिकारियों का टाईगर की सुरक्षा की बजाए पूरा ध्यान काली कमाई पर रहता है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से टाईगर टी 104 की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने सहित रणथंभौर में तैनात भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो सवाई माधोपुर की आमजनता सड़को पर उतरेगी और आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन एंव प्रशासन की होगी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tonk SP transferred CI and SI, 7 police officers moved here and there

टोंक एसपी ने CI और SI का किया स्थानांतरण, 7 थानाधिकारी हुए इधर-उधर

On the second day of the high voltage drama, there was uproar throughout the day regarding the matter.

बूंदी: आयुक्त के साथ मारपीट के विरोध में परिषद कर्मचारी हड़ताल पर उतरे, उपसभापति कक्ष सीज