How to make natural hair dye. वर्तमान समय में बाल का सफेद (white hair) होना एक बड़ी समस्या है। साथ ही जब कम उम्र में ही बाल ग्रे (Gray Hair Problem) होने लगते हैं तो युवा इसे लेकर अधिक परेशान हो जाते हैं और ऐसा होना सामान्य भी है क्योंकि बालों का असर ओवरओल लुक्स पर भी पड़ता है और ऐसे कई फील्ड्स हैं जिनमें लुक्स बहुत अधिक मैटर करते हैं। सामान्य बात है कि उम्र से पहले कोई भी बूढ़ा दिखना नही चाहता इसलिए आपको ऐसे तरीके जरूर पता होने चाहिए, जिनके जरिए आप अपने सफेद बालों (white hair) को फिर से काला कर सकें और नए बालों को सफेद (white hair) होने से रोक सकें। वैसे तो इसके लिए ज्यादातर लोग बालों पर डाई (Hair dye) लगाना पसंद करते हैं। लेकिन बता दे कि मार्केट में मिलने वाली डाई (Hair dye) बालों को नुकसान पहुंचाती हैं और अधिक मात्रा में बालों को सफेद भी करती हैं। इसलिए आज हम आपको आपको यहां नेचुरल डाई (Natural Hair dye) बनाने और लगाने की विधि बताने जा रहे हैं-
घर पर ही नैचरल (Natural) चीजों के मदद से आप आराम से महज 10 मिनट में हेयर डाई (Hair Dye) बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस इन चीजों की आवश्यकता होगी-
1 चम्मच नीम पाउडर (Neem Powder)
1 चम्मच मेहंदी पाउडर (Henna Powder)
1 चम्मच कॉफी पाउडर (Coffee Powder)
2 चम्मच कलौंजी यानी प्याज के बीज (Onion Seed)
1 चम्मच आंवला (Gooseberry)
1 लोहे की कड़ाही
1 गिलास पानी (One Glass Water)
सबसे पहले लोहे की कड़ाही में कलौंजी को भून लें। ध्यान रखें कि इसके लिए किसी चिकनाई का यूज नहीं करना है, सिर्फ सिंपल रोस्ट करें। अब इन भुने हुए बीजों को पीसकर पाउडर बनाऐं।
अब कड़ाही को हल्की आंच पर गर्म करें और इसमें एक-एक करके कलौंजी का पाउडर, आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर, कॉफी पाउडर डाल दें और एक गिलास पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करते हुए धीमी आंच पर पकाते रहें।
करीब 10 से 15 मिनट तक इस मिक्स को पकाना है, जब तक कि ये लूज पेस्ट के रूप में तैयार ना हो जाए। मतलब एक ऐसा पेस्ट जिसे आप आराम से डाई की तरह बालों पर लगा सकें और ये टपके भी ना।
घरेलू डाई लगाने की विधि
घर पर तैयार की गई इस डाई को सप्ताह में एक बार लगाऐं। इसे रेग्युलर डाई या मार्केट वाली डाई की तरह ही बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट बाद अच्छे से धो लें।
बता दे कि यह बालों के लिए ना सिर्फ हेयर डाई (Hair Dye) का काम करेती है बल्कि हेयर मास्क (Natural Hair Mask) का काम भी करती है। आपके बालों को काला रखने के साथ ही इन्हें प्राकृतिक गुणों का पोषण देखर मोटा और घना भी बनाती है।