आपने मुर्गा डांस, नागिन डांस (Rooster Dance, Nagin Dance) समेत ना जाने कितने ही तरह के डांस देखे होंगे लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफोर्म पर एक डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे लोग मोर डांस (Peacock Dance) कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देख लोग अपनी हंसी और मजेदार प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखाई रहा है कि एक समारोह में कुछ युवक डांस कर रहे हैं, युवक डासिंग फ्लोर पर ऐसे स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं कि वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। डांस कर रहे शख्स के अजोबीगरीब स्टेप्स की वजह से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि इस मुर्गे को पोलियो हो गया था क्या? एक यूजर ने लिखा कि ये वो लोग हैं जो किसी फंक्शन में अपने परिवार को साथ में लेकर नहीं जाते हैं। फातिमा नाम की यूजर ने लिखा कि भाई के इस डांस के आगे तमाम नोरा फतेही भी फेल हो गईं हैं। आरोही नाम के यूजर ने लिखा कि ये कहीं से डांस सीखकर आया है या फिर दौरा पड़ा है?
एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस डांस को देखकर पूरा मूड ही हिल गया मेरा। रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि मैं इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज करना ही छोड़ दूंगी। मोहित नाम के यूजर ने लिखा कि मोर नहीं, मुर्गे का भूत घूस गया है इस भाई के अन्दर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसका इलाज कराओ यार, नहीं तो ये बीमारी और लोगों में फ़ैल जाएगी। एक यूजर ने लिखा कि देख लिया बचपन में पोलियो ना पिलाने का नतीजा।
बता दें कि इस वीडियो को /लवहमेी-बसनइ यूजर ने शेयर किया है, इस वीडियो को 226,723 लोगों ने लाइक किया है जबकि लगभग आठ मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देखा है। इस वीडियो को देखने के बाद करीब 3500 से अधिक लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।