जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक बेहद अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक श्मशान घाट में नाटक (Drama in the cremation ground) का आयोजन किया गया। नाटक के दौरान यहां लोगों ने मुन्नी बदनाम हुई और दिल दीवाना (Munni gets defamed and becomes crazy) जैसे गानों पर डांस (Dance to Songs) भी किया। हैरानी की बात यह रही कि जहां मान्यताओं के अनुसार जहां महिलाएं श्मशान घाट (Shamshanghat) नहीं जातीं, वहीं इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कई महिलाएं पहुंचीं। यहां तक कि एक महिला कलाकार ने तो मंच पर अभिनय भी किया।
जानकारी के अनुसार हैरान कर देने वाला यह नजारा जयपुर के प्रताप नगर के हल्दीघाटी मार्ग स्थित श्मशान घाट (graveyard) में देखा गया। जहां मंगलवार रात को शुभ विचार संस्था द्वारा शमशान घाट नामक नाटक का मंचन हुआ। जिसकी परिकल्पना और निर्देशन शास्त्रीय संगीत और नाट्य के शोधार्थी रंगकर्मी जीतेंद्र शर्मा ने किया।
जितेंद्र शर्मा ने कहा कि श्मशान घाट (graveyard) रंगमंच के इतिहास का पहला नाटक है, जिसका मंचन श्मशान घाट (Shamshanghat) पर हुआ है। नाटक के द्वारा यह संदेश दिया गया है कि मनुष्य का छोटा सा जीवन कुविचारों से और छोटा हो जाता है, इसलिए इंसान को अपने जीवन में शुभविचार अपनाकर शुभ कार्य करने चाहिए। जिस से उसका छोटा सा जीवन भी बड़ा बन जाये और मनुष्य जीवन सार्थक हो जाये।
नाटक की परिकल्पना और कहानी सच्ची घटनाओं आधारित है। इसमें दो दोस्त शमशान घाट (Shamshanghat) में रात को शराब पार्टी करने जाते हैं और नशे में सभी एक दूसरे के कुविचारों को बता कर एक दूसरे को अपमानित करते हैं। यही नहीं नाटक में दिखाया गया कि कैसे नेता, कलेक्टर और थानेदार मिलकर पैसा कमाने के लिये शमशान घाट (Shamshanghat) और गोचर की जमीन बेचकर खा जाना चाहते हैं।
साथ ही, कहानी के एक भाग में दिखाया जाता है कि कैसे कुछ फिल्म निर्माता-निर्देशक पैसे कमाने के लालच में अश्लील फिल्में बनाकर हिन्दू धर्म की संस्कृति का अपमान करते हैं। रोचक बात यह रही कि प्रोग्राम का समापन होने के बाद नाटक में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों ने हमेशा के लिए धूम्रपान की लत को छोड़ देने का प्रण सबके सामने लिया। ताकि आने वाला जीवन उनका और भी बेहतर हो सके।