in

विधायक बलजीत यादव 14 सूत्री मांगों को लेकर बूंदी में रविवार को दौड़ेगें

MLA Baljeet Yadav will run in Bundi on Sunday with 14 point demands

बूंदी। राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव (Independent MLA Baljit Yadav from Behror) 14 सूत्री मांगों को लेकर रविवार सुबह 9 बजे बूंदी शहर के अंबेडकर सर्किल पहुंचेगें। यहां से रेत वाली महादेव होते हुए सूर्यमल चौराहा, सब्जी मंडी रोड, इंदिरा मार्केट होकर अहिंसा सर्किल तक दौड़ लगाएंगे (Will Race)।

इस दौरान विधायक काले कपड़े पहने होंगे। इससे पहले विधायक बलजीत यादव सुबह 8 हिंडोली में दौड़ लगाएंगे (Will Race)। जबकि शाम 4 बजे को केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में दौड़ेगें। विधायक यादव की ओर से बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर काले कपड़े पहन कर सभी 200 विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय के आम रास्तों पर दौड़ लगाएंगे (Will Race)।

मानमल मीणा चुने शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बूंदी अध्यक्ष
बूंदी। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी ब्लॉक के चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार वशिष्ठ व चुनाव पर्यवेक्षक रामसिंह मीणा व शंभूदयाल मेहरा की मौजूदगी में संपन्न हुई।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष मानमल मीणा, उपाध्यक्ष मोहम्मद नियाज, मंत्री बाबूलाल मेहरा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल, महिला मंत्री गरिमा मीना, प्रांतीय महासमिति में शंभूदयाल मेहरा, साबूलाल मीणा, धनराज मीणा, जिला महासमिति में रामचरण मीणा, पीटीआई धनराज मीणा, लेखराज, रामसिंह मीना, रामलाल, बाबूलाल, इंद्रसहाय, शंकरलाल को शामिल किया गया। जिलाध्यक्ष साबूलाल मीणा ने बूंदी ब्लॉक की कार्यकारिणी का स्वागत कर बधाई दी और संगठन को आगे ऊंचाइयों पर पहुंचाने एवं गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति, प्रवेश से वंचित बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए कहा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Congressmen erupted in anger over termination of Rahul Gandhi's membership

राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने पर कांग्रेसियों का फूटा आक्रोश

Rajasthan: Liquid coming out of tubewell with water? crowd gathered to watch the spectacle

राजस्थान : ट्यूबवेल से पानी के साथ निकला तरल पदार्थ? नज़ारा देखने उमड़ी भीड़