बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। जिले में नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के बांसी व सादेडा के बीच एक शारिरीक शिक्षक का बदमाशों ने पहले फिरौती के लिए अपहरण (Miscreants first kidnapped physical teacher for ransom) किया फिर, शिक्षक के साथ मारपीट कर उसे घायल अवस्था में बीच रास्ते छोड़कर फरार हो गए। घटना से भयभीत पीड़ित सदमे में है। घटना मंगलवार दोपहर की है।
बांसी निवासी शारिरीक शिक्षक महावीर कुमार जैन(52) पुत्र मदनलाल जैन ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर को सादेडा स्कूल से ड्यूटी कर के मोटरसाईकिल से बांसी अपने घर आ रहे थे तभी सादेडा व भण्डेडा के बीच रास्ते मे एक इको कार में सवार चालक ने मोटरसाईकिल पर जा रहे शारिरीक शिक्षक जैन को रूकवाया। जिस पर मोटरसाईकिल रोकते ही कार में मौजूद तीन बदमाशों ने शिक्षक का गला भींचकर ईको गाडी में पटकर सादेडा के जंगलो मे लेकर चले गये। जहां पर चारो युवको ने शिक्षक के साथ जम कर मारपीट कर फिरोती की रकम मांगी।
शिक्षक ने बदमाशों से काफी मन्नतें की, साथ ही घर पर जाकर रूपये देने की गुहार लगाई। जिस पर अपरहरणकर्ता शिक्षक को वापस उसी जगह पर छोड़ फरार हो गये जहां से लेकर गये थे। बदमाशों ने जाते हुए शिक्षक को कहा कि किसी को बताया या पुलिस को सूचना दी तो तेरे बैटे को मार देंगे। चारो युवको ने अपने मुंह को कपडे से ढककर रखा था। जिस पर डरे सहमे शिक्षक ने परिचितों को घटना की जानकारी दी।
जिस पर परिचितों ने उसे हिम्मत बंधाई उसके बाद वह देई थाने में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। देई थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक कि रिपोर्ट पर पुलिस टीमों को बदमाशों की तलाश में भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है