जयपुर। राजस्था में गहलोत सरकार ने 26 जनवरी के मुख्य समारोह के ध्वजारोहण (Flag hoisting of the main function of 26 January) के लिए मंत्रियों और उप मुख्य सचेतक को अधिकृत किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में मंत्री सुभाष गर्ग ध्वजारोहण करेंगे।
जबकि बीकानेर में बीडी कल्ला, कोटा में शांति धारीवाल, बाड़मेर मे हेमाराम चैधरी, दौसा में परसादी लाल मीना, अजमेर में लालचंद कटारिया और बांसवाड़ा में महेंद्र जीत सिंह मालवीय, सीकर में महेश जोशी, भीलवाड़ा में रामलाल जाट, बांरा जिले में मंत्री प्रमोद जैन भाया ध्वजारोहण करेंगे।
विश्वेंद्र सिंह भरतपुर और रमेश मीना करौली में ध्वजारोहण करेंगे। मंत्री उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ और प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपर में ध्वजारोरण करेंगे। सालेह मोहम्मद जैसलमेर, ममता भूपेश झुंझुनूं, भजनलाल जाटव सवाई माधोपुर और टीकाराम जूली पाली में ध्वजारोहण करेंगे। पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मंत्री मुरारी लाल मीना ध्वजारोहण करेंगे।
शकुंतला रावत अलवर, गोविंदराम मेघवाल श्रीगंगानगर, बृजेंद्र ओला चूरू, राजेंद्र गुढ़ा झालावाड़, जाहिदा खान धौलपुर, अर्जुन बामणिया डूंगरपुर, अशोक चांदना बूंदी, राजेंद्र सिंह यादव राजसंमद, भंवर सिंह भाटी हनुमानगढ़, सुखराम विश्नोई जालौर और सुभाष गर्ग जोधपुर में ध्वजारोहण करेंगे। उप मुख्य सचेतक महेंद्र जौधरी नागौर में ध्वजारोहण करेंगे। शेष जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।