in

मौसम विभाग का अलर्ट, 14 मार्च को दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना

Meteorological department alert, possibility of rain in many areas including Delhi on March 14

Weather Update India  – पिछले कुछ दिनो से मौसम लगातार अंगडाईयां ले रहा है। इसी क्रम में दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने की प्रबल संभावना है। IMD माने तो, आने वाले तीन दिन दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। जबकी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी होने की संभावना रहेगी। मौसम विभाग के अलर्ट अनुसार 14 मार्च को दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

वहीं रविवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाऐ रहने का अनुमान लगाया था पर दिल्ली में रविवार को इस मौसम का सबसे अधिक गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ बुंदा-बांदी की संभावना है है। आईएमडी के अनुसार, अमूमन गर्मियों का मौसम 1 मार्च से 30 मई तक रहता है।

मौसम के बारे में बताने वाली निजी क्षेत्र की संस्था स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटो में झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिम हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है। 14 से 15 मार्च के बीच पश्चिम हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात भाी संभव है। अगले दो दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है और उसके बाद गिरावट आ सकती है।

जबकि वहीं 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से साफ रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The groom said on the stage, I am a lover, I am also a murderer

दूल्हे ने स्टेज पर बोला आशिक हूं मैं, कातिल भी… डायलॉग सुन दुल्हन ने शादी से किया इनकार

Seeing the woman in bed with another young man, the ex-boyfriend did such a dreadful act!

दूसरे युवक के साथ बिस्तर पर महिला को देख एक्स-बॉयफ्रेंड ने की ऐसी खोफनाक हरकत!