बून्दी। भाटिया एण्ड कम्पनी (Bhatia & Company) की ओर से दो दिवसीय मेगा कार्निवाल फ्री सर्विस चेकअप केम्प (Mega Carnival Free Service Checkup Camp) का आयोजन किया जा रहा है। शहर के कुंभा स्टेडियम में 15 व 16 अप्रैल को प्रातः9 बजे से शाम 6 बजे तक शहरवासी एक ही छत के नीचे मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सभी नई पुरानी गाड़ियों की निःशुल्क जांच व एक्सचैंज ऑफर (Free trial & exchange offer) का लाभ उठा सकते है। इस दौरान लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा।
भाटिया एण्ड कम्पनी के वाइस चेयरमेन मनमोहन भाटिया ने गुरूवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि मेगा कार्निवल में मारूति कारों की तकनीकी कर्मचारियों द्वारा जांच की जाएगी और वाहन मालिक को वाहन में कमियां बताई जाएगी। इस दौरान गाड़ियों में इंजन ऑयल टॉप अप, कूलेंट टॉप अप, बेटरी चेकअप, जनरल चेकअप, ब्रेक ऑयल टॉप अप, इलेक्ट्रिक एण्ड एसी चेकअप व ड्राय वॉश की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी।
मार्केटिंग सेल्स मैनेजर शैशव भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक गाड़ी के मूल्यांकन पर ग्राहक को 5 ग्राम चांदी का सिक्का, एक्सचेंज पर एक ग्राम सोने का सिक्का सहित प्रत्येक गाड़ी की बुकिंग पर आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरानी गाड़ी के एक्सचेंज पर 20 हजार रूपये का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। गाड़ी के मूल्यांकन के लिए ग्राहक को आरसी और इन्श्योरेंस साथ लाना जरूरी है।
भाटिया एंड कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर भटनागर ने बताया कि मेघा कार्निवाल में स्विफ्ट कार (Swift car) ₹589140 के एक्स. शोरूम कीमत पर ₹8436 की EMI पर उपलब्ध होगी, जबकि वैगनआर (wagonr) ₹519448 के एक्स. शोरूम कीमत (Ex. showroom price) पर ₹7439 की ईएमआई पर मिलेगी। मैनेजर भटनागर ने बताया कि कंपनी द्वारा सभी मॉडल सीएनजी में उपलब्ध है। इससे ग्राहकों के इंधन में होने वाले खर्च में काफी कमी आएगी, सीएनजी वाहनों मेंटेनेंस खर्च भी बहुत कम है। फ्री सर्विस चेकअप कैंप का लाभ उठाने के लिए आज ही सर्विस अपॉइंटमेंट मो0 7300024726 पर बुक करा सकते है।
कार्निवल के दौरान विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें बच्चों के लिए खेलकूद, ड्राईंग प्रतियोगिता, मेहंदी डिजायन प्रतियोगिता, जादूगर द्वारा जादू के करतब दिखाये जायेंगे। इस अवसर पर मेगा कार्निवल पोस्टर का मनमोहन भाटिया, शैशव भटनागर सहित कोटा वर्कशॉप जनरल मैनेजर दीपक भाल, मारूति के ब्रांड एम्बेसेडर केसी वर्मा, नेक्सा के मैनेजर लोकेश पटवा, बून्दी वर्कशॉप के मैनेजर मुकेश जैन, सेल्स के ऋषि शर्मा, कपिल शर्मा, अंजनी शर्मा ने विमोचन किया।