in

विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, बहन की शादी में आई थी, खून से लथपथ मिला शव

Wife didn't cook food on time, then husband killed himself in anger

भीलवाड़ा। जिले के रायपुर क्षेत्र में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 28 साल की विवाहिता का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर मिला था। खून से लथपथ मिली महिला के शरीर पर चोटों के कई जख्म बने हुए थे।

जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान चौहानों की खेड़ी, रायपुर निवासी मैना कंवर (28) पत्नी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मैना 15 मई को अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने (to attend the wedding of aunt’s daughter) के लिए बागौर के मदनपुरा गांव आई थी। 20 मई को उसकी बहन की शादी हुई थी और वह बुआ के पास ही ठहरी हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 8 बजे वह बुआ के घर से कुछ देर में आने का कहकर निकली थी।

देर रात तक नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह गांव के बाहर एक खेत के समीप ग्रामीणों ने उसका शव देखा और उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मृतका का पूरा शरीर खून से लथपथ था और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मांडल सीओ कन्हैयालाल व बागौर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम बुलाई गई और मौके से साक्ष्य जुटाए गए।

पुलिस की एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बाइक के टायरों के निशान मिले। माना जा रहा है कि बाइक पर एक से अधिक लोग आए और उन्होंने महिला से हाथापाई की। महिला के शरीर पर हाथापाई के निशान मिले हैं। मृतका के चेहरे व शरीर के अन्य भागों पर भी चोट के निशान हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतका व हत्यारे के बीच काफी हाथापाई हुई है। उसकी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस की अभी तक हुई जांच में यह पता चला है कि उसका पति महेंद्र सिंह मुम्बई में काम करता है और मृतका अपने दो बच्चों के साथ पीहर रह रही थी। पुलिस इस मामले में उसके पति से भी पूछताछ करेगी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE 12th Arts Result 2023: Rajasthan Board will release 12th Arts result tomorrow at 3:15 pm, see- how was the result

RBSE 12th Arts Result 2023 : राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज 3ः15 बजे होगा जारी

Kisan Sabha gave memorandum to SP regarding various demands of Sawai Madhopur Rajasthan Police

सवाई माधोपुर : राजस्थान पुलिस की विभिन्न मांगो को लेकर किसान सभा ने SP को दिया ज्ञापन