Crime News – अमेरिका (America) के ओक्लाहोमा (Oklahoma) के लोगों ने कलयुग में भी राक्षस देख लिया। यहां से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में सोंचकर ही लोग दंग रह जाएंगे। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला को मारकर उसका दिल निकाल लिया। यही नही इस दिल को आलू के साथ पकाकर अपने रिश्तेदारों को खिलाने ले गया और वहां दो और लोगों की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार ये दरिंदा है लॉरेंस पॉल एंडरसन (Lawrence Paul Anderson), जिसे अमेरिका में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 2021 में जेल से छूटने के बाद लॉरेंस ने इस भयानक हत्याकांड को अंजाम दिया। बता दे कि लॉरेंस इसके पहले ड्रग्स के मामले में ओक्लाहोमा की जेल (Oklahoma Jail) में बंद था। वहीं उसे 3 साल की सजा काटने के बाद रिहा किया गया था।
लॉरेंस जेल ने छूटने के एक महीने बाद ही किसी बात पर पड़ोस में रहने वाली एंड्रेया ब्लैंकनशिप की बेरहमी से हत्या कर उसके दिल को काटकर बाहर निकाल लिया। ये राक्षस यहां नहीं रुका, इसने आंद्रेया का दिल अपने घर पर आलू के साथ पकाया और फिर अपने रिश्तेदारों के घर उन्हें खिलाने ले गया। उसने ये रिश्तेदारों को सर्व किया और तभी 67 वर्षीय लियोन पाई और उसकी 4 वर्षीय पोती की भी चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने इसके बाद अपनी आंटी पर भी चाकू से हमला किया लेकिन उसकी किस्मत अच्छी रही की वह बच गई।
पड़ोसियों को शोर सुनाई दिया तो उन्होने पुलिस को सूचना दी गई, जिससे लॉरेंस घटनास्थल पर ही पकड़ा गया। यहीं उसने एंड्रेया की हत्या करके उसका दिल काटकर पकाने की बात पुलिस को बताई। तीन जघन्य हत्याओं के मामले में पुलिस ने कोर्ट में लॉरेंस के लिए फांसी की सजा की मांग की। लेकिन कोर्ट ने लॉरेंस को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।