in

मैम आप बहुत अच्छी हो… पटवारी ने महिला SDM को वॉट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज

Ma'am you are very good... Patwari sent obscene messages to female SDM on WhatsApp

जालोर। जिले के रानीवाड़े थाना क्षेत्र में एक पटवारी (Patwari) द्वारा महिला SDM के वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज (Obscene message on whatsapp) भेजने का मामला सामने आया है। मामला रानीवाड़ा तहसील के धामसीन गांव का है, इस मामले की शिकायत महिला SDM ने थाने जाकर दर्ज कराई। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार (Accused Patwari arrested) कर लिया है। कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, धामसीन गांव का पटवारी 48 वर्षीय रमेश जाट चुरू जिले का रहने वाला है। पटवारी रमेश पूर्व फौजी भी रह चुका है. महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन होना था, इसमें महिला अधिकारी शामिल हुईं। इस शिविर के फोटो पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे और लिखा- मैम, आप बहुत अच्छी हो, मुझे प्यार हो गया है।

महिला अधिकारी ने देर रात आए मैसेज को देखकर एक बार इसलिए इग्नोर कर दिया कि शायद ड्रिंक करके कर दिया होगा, लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो महिला अधिकारी ने मामले की शिकायत तहसीलदार (Tehsildar) से कर पाबंद करने की हिदायत दी।

पटवारी ने तहसीलदार को धमकाते हुए बोला- आप मेरे प्यार के बीच न आएं
इसके बाद पटवारी ने अपने ही अफसर तहसीलदार को धमका दिया और कहा कि आप मेरे अधिकारी हो, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे प्यार के बीच आएं। इसके बाद पटवारी लगातार वाट्सअप पर अश्लील मैसेज (Patwari continuously obscene messages on WhatsApp) भेजकर महिला अफसर को परेशान करता रहा।

इस मामले में शुक्रवार की शाम महिला एसडीएम ने पटवारी के विरुद्ध थाने जाकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने IPC 354, SC-ST, IT Act धाराओं में पटवारी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश जाट को निलंबित कर दिया है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rain alert in 28 districts of Rajasthan today, temperature dropped by 9 degrees

राजस्थान के 28 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, तापमान में 9 डिग्री तक आई गिरावट

These 6 domineering women IPS of Rajasthan, seeing whom big criminals tremble

राजस्थान की ये 6 दबंग महिला IPS, जिन्हें देख कांपते हैं बड़े बड़े अपराधी