गोरखपुर। Gorakhpur- गोरखपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां शास्त्री चौक पर अचानक आज पुलिस ने एक युवक को बीच चौराहे से फिल्मी अंदाज (Film Style) में उठा लिया और गाड़ी में बैठाकर कैंट थाने ले आई। दिनदहाड़े हुई इस गिरफ्तारी पर लोग हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कहीं गिरफ्तार युवक (Youth Arrested) कोई बड़ा अपराधी तो नहीं है। लेकिन जब लोगों को पता चला कि यह कोई अपराधी नहीं यह तो एक आशिक है, जिसे उसकी प्रेमिका की तहरीर पर गिरफ्तार किया (Arrested on girlfriend’s complaint) गया है।
आधा दर्जन वैन में पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ा
बुधवार को गोरखपुर के शास्त्री चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया (Chaos Created) जब व्यस्ततम शास्त्री चौराहे पर आधा दर्जन की संख्या में वैन में पहुंची पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक युवक को जबरन उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पुलिस वैन फर्राटे भरते हुए आगे निकल गई।
फिल्मी अंदाज में आशिक की हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक आज शास्त्री चौक पर दोपहर 2 बजे के आसपास पुलिस ने अचानक से एक युवक को उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे कैंट थाने ले आई, पता चला कि गिरफ्तार किया गया युवक एक प्रेमी (Young man a lover) है और पहले से ही इश्क की गिरफ्त (Grip of love) में है, जिसकी प्रेमिका ने उसके खिलाफ कैंट थाने में एक हफ्ते पहले तहरीर दे रखी है। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। लगातार युवक से संपर्क किया जा रहा था। लेकिन वह आने मे आनाकानी कर रहा था और थाने नहीं पहुंच रहा था। पुलिस का कहना है कि मुखबिरों से सूचना मिली की युवक शास्त्री चौक पर मौजूद है, तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
तहरीर के अनुसार युवक और शिकायतकर्ता युवती दोनों प्रेमी-प्रेमिका (Boyfriend Girlfriend) हैं। प्रेम प्रगाढ़ता के दौरान प्रेमी ने उपहार स्वरूप प्रेमिका के बर्थडे पर 1 माह पहले स्कूटी गिफ्ट दी (Scooty gifted) थी। लेकिन जब किसी बात को लेकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका का आपस में विवाद हुआ और ब्रेकअप हो गया तो प्रेमी ने जबरन स्कूटी वापस ले ली। प्रेमिका को यह बात बेहद नागवार गुजरी और उसने इसकी शिकायत कैंट थाने मे दी।
कैंट इस्पेक्टर क्या बौलें
कैंट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय का कहना है कि कैंट क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने 1 सप्ताह पहले युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा था, लेकिन वह आने में आना कानी कर रहा था, आज उसे शास्त्री चौक से गिरफ्तार किया गया, और धारा 151 में चालान कर आगे की कारवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।