नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान (Announcement of the closure of the country’s largest currency 2000 rupee note) किया है। रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों से कहा है कि वो अब 2000 रुपये के नए नोट ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें। साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 रुपये के नए नोट को बंद करने को लेकर रिजर्व बैंक ने क्या कहा है। जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें….
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। यानी बैंक अब ग्राहकों को 2000 के नए नोट नहीं देंगे।
आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे। यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा। इसके लिए 23 मई से 30 सितंबर का तक का वक्त निर्धारित किया गया है।
एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं, तो किसी भी नजदीकी बैंक जाकर नोट बदल पाएंगे। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएगी। यानी बदले में 500, 200, 100 रुपये के नोट मिल जाएंगे।
रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि आप 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट को बाजार में चला सकते हैं, इससे सामान खरीद सकते हैं। कोई लेना से मना नहीं कर सकता है। किसी के साथ 2000 रुपये का लेन-देन कर सकते हैं। ये पूरी तरह से वैलिड है।
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी का कहना है कि कालेधन और टेटर फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए ये कदम उठाया गया है। देश में आम लोगों के पास 2000 के नोट नहीं के बराबर हैं। कुछ बड़े लोग 2000 के नोट दबाकर रखे हैं, वो अब बाहर आ जाएंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि 2000 रुपये के नोट बदले और जमा करने के लिए 17 ब्रॉन्च खोले जाएंगे। इसके अलावा सभी बैंकों में 2000 के नोट बदलने के लिए स्पेशल विंडो की सुविधा होगी। जहां लोग 30 सितंबर तक आसानी से नोट बदल पाएंगे।
आरबीआई के मुताबिक 2018-19 में ही 2000 रुपये का नोट छपना बंद हो गया था। पिछले तीन साल में धीरे-धीरे 2000 के नोट सर्कुलेशन में भी बेहद कम हो गए थे। ATM से भी 2000 के नोट नहीं निकल रहे थे।
नवंबर- 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लॉन्च किया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था, जिसके बाद देश में अफरा-तफरी मच गई थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सर्कुलेशन में हैं। लेकिन ट्रांजेक्शन बेहद कम हो रहा है। यानी जिनके पास भी ये 2000 रुपये नोट हैं वो इसे बाहर नहीं निकाल रहे हैं।