in

कुडोस सुपर मॉम बनी डॉ. रजनी परमार, रनर अप रही खुशबू कोठरी व अंदाज खान

Kudos super mom Dr. Rajni Parmar, runner up Khushboo Kothari and Andaz Khan

बूंदी। मातृत्व दिवस (mother’s day) की पूर्व संध्या पर नैनवां रोड स्थित कुडोस इंटरनैशनल स्कूल व कुडोस यूनिकॉर्न गाडरी (Kudos International School and Kudos Unicorn Gadri) के संयुक्त तत्वाधान में एक निजि रिसोर्ट पर सुपर माँम प्रतियोगिता का आयोजन (Super mom contest organized) किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मधु नुवाल व रानी रोहिनी हाड़ा रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मिसेज वर्ल्ड 2018 औशिमा विजय, कोटा के मार्स इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर व साफ्ट स्किल ट्रेनर मीता अग्रवाल, केबीसी की कांटेस्टेट व विनर रहीं शोभा कंवर रही।

प्रतियोगिता चार चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण इनोवेटिव इंट्रोडक्शन का था जिसमें सभी प्रतियोगियों में अपने बच्चों के साथ मैचिंग पोशाक में रैंप वॉक कर अपना परिचय एक प्रॉप के साथ दिया। द्वितीय चरण में सभी प्रतिभागी माताओं ने अपने बच्चो सहित डांस व गायन में अपना हुनर दिखाया। तृतीय चरण मास्टरशेफ प्रतियोगिता का रहा जिसमें माताओं ने अपने बच्चों की फेवरेट डिश सभी को चखाई व यह भी बताया कि वह डिश उनके बच्चों की सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है। चतुर्थ चरण में निर्णायको ने चयनित माताओं से प्रश्न पूछे। मुकाबला काफी रोचक रहा व दिलचस्प जवाब सुनने को मिले।

प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर, मास्टर शेफ मॉम का टाइटल अनिता दुचानिया को, ग्रेसफुल मॉम का टाइटल वर्तिका सिंह हाडा को, रॉक स्टार माँम का टाइटल सिया राजानी को रेडियंट मॉम का टाइटल सुनीता गौतम को, गॉर्जियस माँम का टाइटल सपना महुरा को, इनोवेटिव मॉम का टाइटल पूजा सलूजा को, टैलेंटेड मॉम का टाइटल सीमा बिरला को, सुपर कूल मॉम का टाइटल नीलम शर्मा को, सिल्वर टंगड मॉम का टाइटल संतोषी बिलोची को, जोवियल मॉम का टाइटल अर्पिता लाठी को दिया गया।

प्रतियोगिता मे सुपर मॉम-2023 डा. रजनी परमार चुनी गई व प्रथम रनर अप खुशबू कोठारी रही, द्वितीय रनर अप अंदाज खान रहीं। सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट व मदर डे के हैंडमेड कार्डस देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रिंसीपल डा. कुलजीत कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल मातृत्व दिवस पर कराया जाता है व इसका उद्देश्य बच्चों के कोमल हृदय मे माँ के प्रति सम्मान जागृत करना होता है। विद्यालय के कक्षा 4 से 7 तक के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिया के दौरान माँ की ममता को समर्पित नृत्य को मंचन किया गया जो वाकई बेहद खूबसूरत था।

कार्यक्रम मे भाविका भाकरी, इदिका पांडे, अरिशा राजानी, आहना गोयल, सिद्धि, विधी अग्रवाल, काव्या गुरबानी, अक्षिता, रशमीत, निध्यती कानावत, मिष्ठी अरोरा, उर्वी शर्मा, अराध्या मोदी, वंशिका, रिधिमा, अद्वितीय शर्मा, ओजस्वी गुप्ता, अदविका बाहेती, पीहु कोहली व वानिया सिंह के द्वारा खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। संस्था निर्देशक रसिंदरपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियो, अतिथियों व निर्णायकों का आभार व्यक्त किया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The dispute between commissioner and councilors reached the Congress high command, sent two councilors to jail

आयुक्त और पार्षदों का विवाद कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचा, दो पार्षदो को भेजा जेल

Income tax raid on Hotel Highway King Group, Rs 2 crore cash found at home and office

होटल हाईवे किंग ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड, घर और ऑफिस में मिली 2 करोड़ की नकदी