in

दूल्हे की तरह सज बग्घी पर बैठे कोतवाल, बारातियों की तरह जमकर नाचे पुलिसवाले; जानें क्या है वजह

Kotwal sitting on baggi like groom policemen dance like wedding baraatis

उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के पुलिस कर्मियों द्वारा अनोखे तरीके से होली (Holi) मनाये जाने की तस्वीरें सामने आई है। युपी के संभल जिले में पुलिस कर्मियों की इस अनोखी होली में कोतवाल दूल्हा (Groom) बने बग्गी पर सवार तो वहीं पुलिसकर्मी (Policemen) बारातियों की तरह दूल्हा बने कोतवाल की बग्घी के सामने होली (Holi) खेलते और डांस करते नजर आ रहे हैं। पुलिस की इस अनोखी होली की चर्चा पुरे क्षेत्र में हो रही है।

जानकारी के अनुसार संभल (Sambhal News) जिले में पुलिस की इस अनोखी होली की यह तस्वीरें बहजोई थाने में तैनात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया और उनके थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की है। बहजोई में होली व अन्य त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पुलिसकर्मी अब अपनी होली मना रहे हैं।

इसलिए होली को अलग रंग देकर होली का लुत्फ उठाने को शादी-बारात में दूल्हे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बग्घी को खास तरह से सजाकर कोतवाल पंकज लवानिया को पगड़ी पहनाकर दूल्हे की तरह बग्गी पर बैठाया गया। दूल्हे की स्टाइल में बग्घी पर सवार कोतवाल पंकज लवानिया की बग्घी के आगे पुलिस के जवान होली खेलते और नाचते हुए चल रहे है।

साथ ही होली का लुत्फ लेने के लिए पुलिस की इस बारात को बहजोई थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में घुमाकर जनता को भी होली की बधाई दी गई। पुलिस की इस अनोखी होली की क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

B Tech girl sells Gol-Gappas, pulls her cart with bullets

B Tech कर चुकी लड़की बेचती है गोल-गप्पे, बुलेट से खींचती है अपना ठेला-Viral Video

60 year old man did dirty act with 7 year old innocent girl

7 साल की मासूम बच्ची के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने की गंदी हरकत, मामला जान उड़ जायेंगे होश