in

कोटा की नंदिनी गुप्ता ने पहना मिस इंडिया-2023 का ताज, अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में होंगी शामिल

Kota's Nandini Gupta crowned Miss India-2023, will now participate in Miss World competition

कोटा। कोटा की उन्नीस वर्षीय नंदिनी गुप्ता ने 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया 2023 का ताज (Miss India 2023 crowned at 59th Femina Miss India beauty pageant) पहना। शनिवार देर रात को घोषित परिणाम के बाद मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी ने नंदिनी को ताज पहनाया, जो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के अगले एपिसोड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप और श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया।

नंदिनी कोटा पुरानी सब्जी मंडी निवासी सुमित गुप्ता की बेटी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एच पी गुप्ता की भतीजी हैं। शनिवार देर रात परिणाम आने के साथ ही शहरवासियों ने सुमित गुप्ता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को बधाइयां दी।

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट (miss india contest) में नंदिनी ने आतिथ्य कौशल और ऑर्गेनाइज़ेशनल स्किल्स के बारे में बताया। उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन में अध्ययन के साथ इस प्रतियोगिता की तैयारी की। नंदिनी का मानना है कि पहचान बनाने के लिए कई बार असफलताएं भी जरूरी होती है। जब कॅरियर या जीवन के आयामों के बारे में सोचें तो तमाम कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें। लक्ष्य हासिल करने और चुनौतियों पर विजय पाने के लिए संकल्पित रहते हुए आगे बढ़ें। असफलताएं मिलती हैं तो उनसे सीखते हुए आगे बढ़ते जाएं।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ruchika Maheshwari gets the title of "Mrs. Bundi 2023"

रुचिका माहेश्वरी के सिर पर सजा “मिसेज बूंदी 2023” का खिताब

Drink this drink instead of tea weight will be reduced in 7 days

चाय की जगह पीये यह ड्रिंक, 7 दिन में कम हो जाएगा वजन