कोटा। कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाका निवासी एक युवती ने कोटा के राजनगर निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले 5 वर्षों से शारीरिक शोषण करने का आरोप (Accused of physically abusing the young man for the last 5 years on the pretext of marriage) लगाया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर 16 दिसंबर 2022 को दुष्कर्म एक्ट की धाराओं में दर्ज हुए मामले में बोरखेड़ा थाना पुलिस ने अनुसंधान पुर्ण कर लिया है। लेकिन आरोपी द्वारा हाईकोर्ट शरण लेते हुए 13 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
बोरखेड़ा थाना निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने राजनगर बोरखेड़ा निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जब वह 15 साल की थी तब से आरोपी उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शोषण कर रहा है और अब किसी दुसरी लड़की से सगाई करने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर रहा है।
पीड़िता का कहना है कि 5 साल पूर्व आरोपी युवक से पीड़िता की जान पहचान हुई और फिर फोन पर एक दूसरे से बातें होने लगी दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, इस बीच युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाएं। उसके बाद आरोपी लगातार राजनगर स्थित अपने फार्म हाउस पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। 2 दिसंबर को भी आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहीं है। लेकिन अब युवक शादी से करने से मुकर रहा है। युवती का आरोप है कि उसने किसी दूसरी जगह सगाई कर ली है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक अब किसी दूसरी लड़की से सगाई कर चुका है, उसके लगन और शादी की तैयारी चल रही है।
इधर, बोरखेड़ा थाना अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि दुष्कर्म के दर्ज मामले में अनुसंधान पूर्ण हो चुका है, आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। आरोपी द्वारा हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर शादी का हवाला देते हुए रोक लगवा दी है। फिलहाल 13 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक है।