कोटा। LIC और SBI में हुए घोटाले और मोदी सरकार की मित्र व्यापारिक नीति के खिलाफ (Against friendly business policy of Modi government) जांच को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटा दक्षिण विधानसभा मे सोमवार को रंगबाड़ी स्थित एलआईसी कार्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव राखी गौतम जी के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र बीरवाल जोन्टी और जयेश श्रृंगी ने बताया की स्प्ब् और ैठप् में जमा राशि मोदी सरकार के इशारे पर कर्ज के रूप में 29 करोड़ बीमा पाॅलिसी धारको, 45 करोड़ खाता धारको की जमा अरबो रूपयों की धन राशि अडानी गुप को लोन द्वारा दी गयी, अडानी ग्रुप को दिवालिया घोषित कर केन्द्र सरकार आम जनता का पैसा लूटना चाहती है।
जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस के मंडल अध्यक्षगण, कांग्रेस पार्षदगण, कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा सदस्यगण एंव सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।