कोटा। राजस्थान के कोटा में कांग्रेस पार्टी के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन (Divisional Workers Conference) में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Incharge Sukhjinder Singh Randhawa) सहित कई नेता शनिवार को यहां पहुंचे थे। कोटा के उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को गहलोत से लेकर सभी वक्ताओं ने निशाने पर लिया। कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, खेल मंत्री अशोक चांदना समेत कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंचासीन थे।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्पीकर ओम बिरला को 2024 के चुनाव में सबक सिखाने की बात कही, जबकि मुख्यमंत्री गहलोत ने ओम बिरला पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की सदस्यता निलंबन पर उनकी ड्यूटी थी कि वे निष्पक्षता से कार्य करें, लेकिन उन्होंने नहीं किया है। उनको अपने तेवर दिखाने चाहिए थे और मान मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी सभी दलों के लिए निष्पक्षता से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बिरला बीजेपी के मेंबर नहीं हैं। उन्होंने इस्तीफा दिया है या नहीं मुझे याद नहीं, लेकिन अगर इस्तीफा नहीं दिया है तो उन्हें भी याद दिलाई जाए।
गहलोत ने कहा- सरकारें बदलती रहती है। सरकार बदलने का अधिकार कांग्रेस ने दिया है। कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाया है। ऐसा नहीं है कि हमेशा कांग्रेस की ही सरकार रहेगी। हमें गर्व होना चाहिए कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की चुनौती को निभाया और कामयाब रहे। आज चुनाव आयोग ज्यूडिशरी इन सब पर दबाव है और देश में तनाव का माहौल है।
सीएम गहलोत ने कहा कि अमृतपाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस चीफ मोहन भागवत की तरह बात कर रहा है। यह लोग हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं और वो खालिस्तान बनाने की बात करता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी पंजाब के आतंकवाद की भुक्तभोगी रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है, ऐसे में केंद्र और पंजाब की सरकार को तुरंत सभी काम छोड़कर इस मुद्दे को निपटाना चाहिए।
चंबल रिवर फ्रंट की गहलोत ने की प्रशंसा
गहलोत ने चंबल पर बनाए रिवर फ्रंट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा- गुजरात मे ऐसा रिवर फ्रंट मोदी जी भी नहीं बना पाए। उन्होंने शांति धारीवाल को कोटा का आर्किटेक्ट बताते हुए शहर में हुए कामों की भी तारीफ की। गहलोत ने कहा धारीवाल ने कोटा का कायाकल्प कर दिया।
रंधावा ने जय श्री राम के नारे लगवाए
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जय श्री राम और राम-राम के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि राम भारतीय जनता पार्टी के नहीं, हमारे हैं। साथ ही कहा कि आवाज समारोह स्थल से जितनी तेज आएगी, ओम बिरला को खुद ही पता लग जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है। हमें कांग्रेस के लिए अगर जेल जाना भी पड़ेगा तो हम जाएंगे, लेकिन तब भी हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे ओम बिरला से पूछना चाहते हैं कि राहुल गांधी को संसद में क्यों नहीं बोलने दिया गया? ओम बिरला आम जनता के स्पीकर हैं या फिर मोदी के?
एयरपोर्ट पर किया स्वागत
इससे पहले कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद है। एयरपोर्ट पर सीएम की अगवानी करने पहुंचे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, सांगोद विधायक भरत सिंह, खेल मंत्री अशोक चांदना, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, शहर एसपी शरद चौधरी, ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर, महापौर मंजू मेहरा, शिवकांत नन्दवाना, पीसीसी सचिव राखी गौतम आदी शामिल थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को देखते हुए हैं पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एयरपोर्ट से नयापुरा स्टेडियम तक पुलिस के जवान तैनात रहै।