in

कोटा सिटी पुलिस का बड़ा एक्शन, चार घंटे में दबोचे 248 बदमाश, अपराधियों में मची अफरा-तफरी

Kota City Police's big action, 248 miscreants caught in four hours, chaos among criminals

कोटा। शहर में बढ़ रही चाकूबाजी व अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कोटा सिटी पुलिस (Kota City Police) ने शुक्रवार को एक बड़ा एक्शन (Big action) किया है। पुलिस ने इसके लिए 75 टीमों का गठन किया गया। इसमें एडिशनल एसपी से लेकर डीएसपी, सीआई और सब इंस्पेक्टर तक शामिल थे। इस टीम के सदस्यों ने सुबह 4 से 8 बजे तक दबिश देकर कुलकर 248 बदमाशो को गिरफ्तार (248 miscreants arrested) किया है।

पुलिस ने चिह्नित हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर क्रिमिनल्स, पेशेवर माफिया, आदतन अपराधी, स्थायी वारंटी, भगोड़े, वांछित और इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया था। कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि शहर में 217 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 11 आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास अवैध चाकू और छुरे बरामद किए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जुआ सट्टा खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो व्यक्ति भी गिरफ्तार किये है।

इसी क्रम में गंभीर धाराओं में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज थे तो वहीं, चार वारंटियों को भी दोबचा है। वहीं दो इनामी अपराधी और दो आदतन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

कोटा शहर पुलिस के एकदम हुए एक्शन के बाद अपराधियों में अफरा-तफरी मच गई। जिन अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने दी, वहां पर भी आसपास के लोग हेरत में पड़ गए। दूसरी तरफ शांति भंग के मामले में एक साथ ही 217 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों की जमानत एडीएम सिटी कोर्ट में होनी थी, ऐसे में वहां पर बड़ी संख्या में परिजन एकत्रित हो गए और कलेक्ट्रेट में मेले जैसा माहौल हो गया। पुलिस भी हर थाने से वाहनों में भरकर आरोपियों को कोर्ट लाती रही। शहर के करीब 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसी में व्यस्त रहे।

एसपी शरद चौधरी ने कहा कि 246 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, महज दो आरोपियों की ही जमानत हुई है। जिन आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। उनमें भी कई हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, पेशेवर माफिया, आदतन अपराधी व राउडी शीटर हैं। ऐसे में पुराने मुकदमे होने के चलते इनकी जमानत नहीं हुई है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 people including three women arrested

प्लॉट देखने के बहाने टीचर को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर वसूले 1.10 लाख, 3 महिला सहित 5 गिरफ्तार

Sleeper bus overturned after colliding with divider, 2 killed, a dozen injured

भरतपुर : स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 2 की मौत, एक दर्जन घायल