in

कोटा: रामनवमी जुलूस में हादसा, तीन की मौत, 3 गंभीर, गहलोत और बिरला ने जताया शोक

– 7 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आये, जिसमें से तीन की मौत

Accident in Ram Navami procession, three dead, 3 serious, Gehlot and Birla expressed grief

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर इलाके में स्थित कोटड़ा दीपसिंह गांव (Kotra Deepsingh Village) में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस (Ramnavami procession) के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौत (3 people died in the accident) हो गई। हादसा रामनवमी के जुलूस के दौरान हुआ। जुलूस में शामिल 7 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में (in the grip of high tension wire) आ गए। जिसमें से तीन लोग मौत के आग़ोश में समां गए। जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में जिले के एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। एक अन्य व्यक्ति ज्यादा नहीं झुलसा है। हादसे से जुलूस में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को कोटड़ा दीप सिंह गांव में रामनवमी का जुलूस (Ramnavami procession) निकाला जा रहा था, इसमें शामिल हिंदू संगठनों से जुड़े युवा जुलूस में करतब दिखा रहे थे। इनमें से एक ग्रुप चकरी चला रहा था। इस दौरान अचानक चकरी हाथ से छूट कर ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में (in the grip of high tension wire) जाकर फंस गई। कुछ देर बाद चकरी को सभी युवा मिलकर तार से नीचे उतारने की कोशिश करने लगे। इस दौरान चकरी को पकड़ते ही वे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से सभी युवा झुलस गए।

आनन-फानन में इन्हें छुड़ाया और नजदीकी अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 3 युवाओं को मृत घोषित कर दिया। मृत युवकों में ललित, अभिषेक और महेंद्र शामिल हैं, जबकि 3 अन्य युवक हिमांशु, राधेश्याम और अमित को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया है।

सूचना मिलने पर बूढ़ादीत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों मृतकों के शवों को सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस लोगों से घटना की जानकारी लेकर कार्यवाही शुरू की है।

हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जतायी सहानभूति
सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा- कोटा के कोटड़ा में रामनवमी जूलूस (Ramnavami procession) में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहन सहानभूति है। घायलों को सबसे बेहतर इलाज दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल सभी लोगों की कुशलता की कामना करता हूँ।

हादसे पर स्पीकर बिरला ने जताया शोक
ग्राम कोटड़ा दीप सिंह में रामनवमी जुलूस (Ramnavami procession) के दौरान हुए हादसे पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक जताया है। स्पीकर बिरला ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि करंट लगने से हुए हादसे में युवकों की मृत्यु हृदयविदारक है। मेरी गहन संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

कोटा के ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर का कहना है कि जुलूस निकालने के दौरान के हादसा हुआ है। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने ऊपर बिजली के तारों में फंसी रिंग निकालने से मना भी किया था, लेकिन यह युवक नहीं माने और कुछ देर बाद उसे तार से निकालने लगे और करंट की चपेट में आ गए।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था जिनमें से तीन युवकों की मौत हो गई है जबकि तीन को कोटा रेफर किया गया है। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर का कहना है कि इस मामले में युवाओं की लापरवाही सामने आ रही है। उन्हें बिजली के तारों में फंसी रिंग को डंडे या किसी और तरह से उतारना चाहिए था। झुलसे सभी लोगों को उचित उपचार दिलाया जा रहा है। शोकाकुल परिवारों के साथ जिला प्रशासन खड़ा है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Withdraw ₹ 200 daily, arrange for a pension of 50 thousand rupees a month; go rules

रोज ₹200 निकाल, कर लीजिए 50 हजार रुपये महीना पेंशन का इंतजाम; जाने नियम

IAS officer Renu Raj

Success Story : पहली कोशिश में दूसरी रैंक लाकर UPSC क्लियर, जानें कौन है IAS रेनू राज