IPL 2023 RR vs PBKS – गुवाहाटी में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आज IPL -2023 का 8 वां मुकाबला खेला जाना है। यहां रनो के तुफान के आने की पुरी संभावना है क्याकि अक्टूबर 2022 में गुवाहाटी में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका T20 मैच, में कुल 458 रन बने थे। और यह तो सभी को पता है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाज किस फॉर्म में हैं, ये उन्होंने IPL -2023 के अपने पहले मैच में भली-भांति बता दिया है।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का ये दूसरा मुकाबला होगा, इससे पहले दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) की कमान में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 72 रनो से एकतरफा जीत हासिल की थी। तो वहीं शिखर धवन की कप्तानी में खेलते हुए पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुइस से 7 रन से हराया था।
IPL -2023 इतिहास में इन दोनों टीमों का आज 25वीं बार आमना समना होगा। इससे पहले हुई 24 भिड़ंत में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का पलड़ा भारी रहा है, उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले 24 में से 14 मैच अपने नाम किए हैं।