in

Actor Aamir Khan – जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक है आमिर खान, हर साल कमाते है इतना

Know how much property Aamir Khan owns

Bollywood Actor Aamir Khan Networth – हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) का जन्मदिन है। बता दे उनका जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था और वह आज अपना 65वां जन्मदिन (Amir Khan Birthday) मना रहे हैं। आमिर खान देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दे चुके है।

सुपरस्टार आमिर खान (Superstar Amir Khan) फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। आमतौर पर अब वह अपनी फिल्में खुद ही प्रोड्यूस करते हैं। सीए नॉलेज नामक एक वेबसाइट की माने तो, आमिर खान की नेटवर्थ 1862 करोड़ रुपये है साथ ही वह सालाना औसतन करीब 120 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।

ज्ञात रहे कि आमिर खान (Amir Khan) फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी खुब सारा पैसा कमाते हैं। वह हर विज्ञापन के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं, एक फिल्म के लिए वह 50 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं और फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी भी लेते हैं।

कुछ खबरों के अनुसार, आमिर खान (Amir Khan) के पास 9 गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। वहीं उनके मुंबई स्थित घर की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है।

आमिर खान (Amir Khan) फिल्मों से हमेशा नए कीर्तिमान रचते हैं। आमिर खान (Amir Khan) ही हिंदी फिल्म (HIndi Film) इंडस्ट्री के पहले अभिनेता थे जिनकी फिल्म गजनी ने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिर थ्री इडियट्स (Three Idiot Movie) 200 करोड़ रुपये और 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की दंगल (Dangal Movie) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोडते हुए़ जो रिकाॅर्डस बनाए वह अभी तक एक कीर्तिमान है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood actress Payal Ghosh shared suicide note

“मर जाती हूँ तो इसका जिम्मेदार…” इस बड़ी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सुसाइड नोट

after-watching-this-video-you-will-be-scared-to-go-to-petrol-pump

Video – इस विडियो को देखने के बाद पेट्रोल पंप पर जाने में भी लगेगा डर