सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी) मित्रपुरा। राजस्थान पुलिस की उदासीनता को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कांजीलाल मीणा ने विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला को ज्ञापन सौपा।
जिलाध्यक्ष मीणा ने ज्ञापन में विभिन्न मांगें रखते हुए बताया कि बजट सत्र 2023 में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की ग्रेड पे 2400 से 3600 की जाए, सरकार ने गत बजट मे राजस्थान पुलिस को राहत नही दी है ऐसे मे पुलिस कर्मियो व अधिकारी मे उदासीनता देखने को मिल रही है। मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा जनता की सुरक्षा को लेकर अपने परिवार व बच्चों से दूर रहकर रात दिन ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। वह देखा गया है कि कई बार तो होली, दीपावली, रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर भी अपने परिवार से दूर रहकर ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। जिसके बावजूद भी मानदेय मे बढोतरी नही की जा रही है।
ज्ञापन में मीणा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की पे ग्रेड 2400 से 3600 मे बढोतरी करने के साथ ही अन्य वेतन भतो में भी बढ़ोतरी सरकार को करनी चाहिए, मैस भत्ता 2000 से बढाकर 4 हजार प्रतिमाह, वाहन, गृह जिले में ट्रांसफर, डीपीसी के तहत पदौन्नति, हाई ड्यूटी अलाउंस 50 प्रतिशत किया जावे, बाइक भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, मोबाइल रिचार्ज भत्ता, फील्ड ट्रेवलिंग एलाउंस 1000 रूपये प्रतिमाह, नवीन पुलिस कांनिस्टेबल की भर्ती मे न्यूनतम योग्यता स्नातक होना अनिवार्य होना सहित मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।
साथ ही मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग की उचित मांगो को ध्यान मे रखते हुए मामले को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन देकर किसान सभा मांग कर चुका है, लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। किसान सभा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांग नही मानने पर किसान सभा जायज मांगों के समर्थन में आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।