सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री (State Minister of BJP Kisan Morcha) रामअवतार मीणा ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं (Public welfare schemes of the central government) को बामनवास विधानसभा क्षेत्र के घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओ की मीटिंग का आयोजन कर निर्णय लिया।
आगामी 3 महीने तक किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री व उनकी टीम के 25 लोग संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को एक पत्र के माध्यम से हर घर के मुखिया तक पहुंचा कर जानकारी देंगे, पत्रक में योजनाओं का पूर्ण विवरण दिया गया है। कब योजना प्रारंभ हुई और राजस्थान में कितने लोगों ने योजना का लाभ लिया है।
मीणा द्वारा संग्रहित योजनाओं के इस पत्रक का आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शिवपुरी कॉलोनी स्थित नव दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रातः 11 विमोचन किया गया पत्रक में स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, घर-घर नल, जन-धन, मुद्रा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान सम्मान निधि, एक्सप्रेस हाईवे, योग दिवस, जनजाति गौरव दिवस, समर्थन मूल्य, श्रीराम मंदिर, धारा 370, सुकन्या समृद्धि, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, डीडी किसान चैनल, मन की बात, हर घर तिरंगा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, कामधेनु सहित 20 योजनाओं का उल्लेख किया गया है तथा राजस्थान के लाभान्वितओं की संख्या का अंकन भी किया गया है।
कार्यकर्ताओं की टीम घर घर तक जाकर करेगी पत्र का वितरण
मीणा बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने अप्रैल मई-जून तक लगभग 3 महीनों का चयन किया है। कार्यकर्ता घर घर जाकर पत्रक के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तथा स्थानीय समस्याओं का भी संकलन करेंगे।
2 लाख लोगों से सम्पर्क करने का लिया संकल्प
किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री मीणा ने इस अभियान का नाम आपका बेटा आपके द्वार घर-घर दस्तक घर-घर प्रणाम नाम दिया है। जिसमें 2 लाख लोगों से संपर्क करने का संकल्प लेकर 21 अप्रैल से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर इस पत्र के विमोचन पर कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन एवं उत्साह देखने को मिला।
उपस्थित लोगों को भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश डगोरिया, पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह अधाणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर, मुरारीलाल मंगल, घनश्याम बिडला, रामसहाय फागणा, हनुमत दीक्षित, मंडल अध्यक्ष लखन लाल मीणा, मित्रपुरा मंडल अध्यक्ष प्रेम पाल गुर्जर, महामंत्री महेश शास्त्री, गोविंद नारायण भदोरिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर कार्यकर्त्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।