in

खान विवाद : महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व सरपंच ने सीमल्या मंडल अध्यक्ष पर धमका कर 50 हजार बंधी मांगने का लगाया आरोप, क्रॉस केस दर्ज

Khan controversy: Mahila Congress district president, former sarpanch, accused Simalya Mandal President of demanding 50,000 bonds by threatening, cross case registered

कोटा। जिले के सीमल्या थाना (Simalya Police Station) क्षेत्र के रुग्गी गांव के पास कांग्रेस पार्टी के दो पदाधिकारियों के बीच रविवार रात को विवाद हो गया। जिसके बाद बारां की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पलायथा की पूर्व सरपंच प्रियंका नन्दवाना (Priyanka Nandwana, district president of Baran Mahila Congress and former sarpanch of Palayatha) ने सीमल्या कांग्रेस मंडल अध्यक्ष समेत तीन अन्य के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें उसकी खान के कर्मचारियों को धमकाकर 50 हजार रूपए मासिक बंधी मांगने (threatening to demand 50 thousand rupees monthly bond) , मारपीट व धक्का-मुक्की के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

वही सीमल्या कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा कराड़िया ने भी थाने में रिपोर्ट देकर पूर्व महिला सरपंच प्रियंका नन्दवाना समेत 10-15 अन्य लोगों पर लाठियों व हथियारों से हमला करने व जातिसूचक शब्दों से गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। दोनों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया )Police registered cross case) है।

सीमल्या थाना SHO उम्मेद सिंह यादव ने बताया कि पलायथा निवासी प्रियंका नन्दवाना ने शिकायत में बताया कि पांचड़ा गांव के उसकी सास प्रेमलता नन्दवाना के नाम लीज पर खान चल रही है। सीमल्या कांग्रेस मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा कराड़िया व राजकुमार मीणा भौरा आए दिन खान पर जाकर कर्मचारियों को परेशान करते है डराते धमकाते है। 50 हजार मंथली बंधी की मांग कर रहे है। रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे महावीर व राजकुमार अपने साथियों के साथ खान पर आए और कर्मचारियों से पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर गाली गलौच व धमकियां दी।

कर्मचारियों की सूचना पर कार में बैठ कर पांचड़ा गांव के पास खान पर जाने के दौरान रुग्गी गांव के नहर के रास्ते में महावीर मीणा, राजकुमार ने साथियों ने कार को रोककर गाली गलौच कर धमकाया। फिर प्रियंका नन्दवाना को कार से खींचकर जमीन पर गिरा दिया। गले से चुन्नी खींच ली। बीच बचाव करने आए कर्मचारियों से भी मारपीट की। प्रियंका नन्दवाना की शिकायत पर पुलिस ने महावीर मीणा कराड़िया, राजकुमार मीणा भौरा व उनके अन्य दो साथियों के खिलाफ धारा 341, 323, 385, 354, 504, 34 आईपीसी में मामला दर्ज किया है।

वहीं दूसरी और कांग्रेस के सीमल्या मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा ने भी थाने में सौपी शिकायत में बताया कि राजकुमार मीणा, घनश्याम मीणा व कृष्ण मुरारी के साथ कार द्वारा खान की झोपड़िया से आ रहा था। रुग्गी नहर के पास कार में सवार होकर आए लोगों ने हमारी कार को घेर कर हमारे ऊपर हमला कर दिया। महिला प्रियंका नन्दवाना, अरुण भाई व 10-15 अन्य लोगों ने लाठियों व हथियारों से हमला कर मारपीट की। जातिसूचक शब्दों से गाली गलौच करते हुए खान के काम में दखल देने पर जान से मारने की धमकी दी।

महावीर मीणा की रिपोर्ट पर पलायथा निवासी पूर्व सरपंच प्रियंका नन्दवाना, अरुण भाई व ललित चित्तौड़ा व अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 341, 323, 504, 379 एवं एससी एसटी की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों मामलों की जांच सांगोद डीएसपी रामेश्वर परिहार को सौपी है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Earthquake in Turkey-Syria so far 4360 deaths, 15 thousand injured, 5606 buildings collapsed, 7 days national mourning announced

भूकंप से Turkey-Syria में अब तक 4360 मौतें, 15 हजार जख्मी, 5606 इमारतें धराशाई, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

Rajasthan's famous event anchor Ankita Sharma and two died in a road accident in Jodhpur

जोधपुर में राजस्थान की मशहूर इवेंट एंकर अंकिता शर्मा सहित दो की सड़क हादसे में मौत