in

झालावाड़ : लव अफेयर पर डांटने और टीसी काटने से नाराज छात्र ने की थी शिक्षक कवि की हत्या

Jhalawar: Angry student killed teacher poet for scolding and cutting TC on love affair

झालावाड़, (राहुल राठौर)। झालरापाटन थाना क्षेत्र में तीन दिन पुर्व गिरधरपुरा सरकारी विद्यालय से घर लौट रहे हाड़ौती के प्रसिद्व कवि और शिक्षक शिवचरण सेन (Hadoti’s famous poet and teacher Shivcharan Sen) की चाकू से गोदकर की गई नृशंस हत्या के मामले का शुक्रवार को झालावाड़ पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में गिरधरपुरा सरकारी स्कूल का एक पूर्व छात्र ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला (An ex-student of the school turns out to be the mastermind of the murder)। पुलिस ने वारदात में शामिल कुल तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार और घटना के बाद लूटी गई शिक्षक की बाइक को भी बरामद कर लिया गया।

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर (Jhalawar Superintendent of Police Richa Tomar) ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि गत 4 अप्रैल को गिरधरपुरा सरकारी स्कूल में सेवारत शिक्षक व प्रसिद्व हाड़ौती भाषा के कवि शिवचरण सेन की विद्यालय से घर लौटते समय गिरधरपुरा मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही एसपी रिचा तोमर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी बृजमोहन मीणा, कोतवाली तथा झालरापाटन थानाधिकारी सहित करीब 100 पुलिस जवानों की टीम दिन-रात अनुसंधान में जुटी थी।

घटना स्थल के 10 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, हजारों मोबाइल नंबरों को भी एनालिसिस किया गया। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास एक्टिव मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया और विद्यालय के स्टाफ-छात्रों सहित ग्रामीणों से हुई पूछताछ पर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीन नाबालिग आरोपियों को कोटा शहर से डिटेन किया। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर शिक्षक की हत्या में प्रयुक्त किए चाकू तथा शिक्षक की बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

एसपी रिचा तोमर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुरा में सेवारत शिक्षक शिवचरण सेन ने विद्यालय में अध्ययन कर रहे एक छात्र की साथी छात्रा से प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिलने पर आरोपी छात्र को स्कूल स्टाफ और छात्रों के सामने फटकार लगाई थी। जिसके बाद छात्र को टीसी देकर स्कूल से निकाल दिया था। छात्र को ये बात नागवार गुजरी, उसके बाद से ही आरोपी छात्र शिक्षक शिवचरण सेन से बदला लेने की फिराक में था। लगभग 1 वर्ष से अपने साथियों के साथ शिक्षक को मारने की साजिश रच रहा था, लेकिन शिक्षक अन्य साथी शिक्षकों के साथ एक कार से आते थे। ऐसे में उसको मौका नहीं मिल पाया।

पिछले 4 अप्रैल को शिक्षक बाइक से स्कूल आये थे, जिसकी जानकारी आरोपी पूर्व छात्रों को थी। ऐसे में आरोपी छात्र और उसके साथी रास्ते में घात लगा कर बैठ गए और स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को गिरधरपुरा मार्ग पर घेर लिया। उसके बाद चाकू से बुरी तरह गोद कर उनकी नृशंस हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी तीनों नाबालिग मृतक शिक्षक की बाइक लेकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपी पहले मध्यप्रदेश के रतलाम गए, जहां से बाइक की नंबर प्लेट बदलकर कोटा पहुंच गए।

जहां पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी तीनों नाबालिग पूर्व छात्रों को डिटेन कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि शिवचरण सेन हाड़़ौती भाषा के प्रसिद्ध कवि के साथ गिरधरपुरा स्कूल मे हिंदी के व्याख्याता के पद पर तैनात थे। ऐसे में उनकी निर्मम हत्या के बाद कई सामाजिक संगठनों एवं सेन समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे हाड़ौती संभाग में ज्ञापन देकर बदमाशों को पकड़ने की मांग की थी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BJP MLA Dogra told the foundation stone laying ceremony of the Congress leader - Inauguration is wrong, Sharma said if there is such a rule then tell

BJP MLA डोगरा ने कांग्रेस नेता के शिलान्यास- लोकार्पण को बताया गलत, शर्मा बोले ऐसा नियम है तो बताएं

UP PCS 2022 result declared, girls beat, Agra's Divya Sikarwar became topper

UP PCS 2022 का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर