in

JEE Main-2023, Final Answer Sheets जारी, 5-प्रश्न ड्रॉप किए, 4-प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक, मैथमेटिक्स के 1-प्रश्न में 3-विकल्प ठीक

फिजिक्स विषय का ट्रेक रिकॉर्ड कायम-नितिन विजय

JEE Main-2023, Final Answer Sheets Released, 5-Questions Dropped, 4-Questions with Multiple Choice Correct, Mathematics 1-Question with 3-Choices Correct

कोटा। JEE Main-2023, जनवरी-सेशन की फाइनल उत्तर-तालिकाएं जारी (Session’s final answer sheets released) कर दी गई है। ख्यातनाम कोचिंग संस्थान मोशन कोटा की सीएमडी (CMD of Coaching Institute Motion Kota) नितिन विजय ने बताया कि फिजिक्स-विषय में त्रुटिहीन होने का अपना ट्रेक-रिकॉर्ड कायम रखा है। वर्ष-2022 में भी फिजिक्स-विषय के प्रश्नपत्र त्रुटिहीन थे तथा इस वर्ष जनवरी सेशन के फिजिक्स विषय के प्रश्न पत्र फिर से त्रुटिहीन रहे।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई फाइनल उत्तर-तालिकाओं के अनुसार कुल 5-प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं तथा 3-प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक है। देव शर्मा ने बताया कि मैथमेटिक्स के एक प्रश्न में 4-में से 3-विकल्प ठीक पाए गए हैं। मैथमेटिक्स के ही एक इंटीजर टाइप क्वेश्चन में-6860 तथा-03 दो उत्तर ठीक प्रदर्शित किए गए हैं।

मैथमेटिक्स-विषय के हिंदी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में भिन्न-भिन्न उत्तर
देव शर्मा ने बताया कि 25-जनवरी की प्रातः कालीन शिफ्ट के मैथमेटिक्स-विषय के प्रश्नपत्र में अंग्रेजी-माध्यम हेतु-120 उत्तर दिया गया है जबकि हिंदी-माध्यम हेतु-112 उत्तर दिया गया है। उपरोक्त प्रश्न इंटीजर टाइप का है।

सर्वाधिक त्रुटियां मैथमेटिक्स में
देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन,2023 जनवरी-सेशन के फिजिक्स विषय के प्रश्न पत्र में कोई त्रुटि नहीं पाई गई। सर्वाधिक त्रुटियां मैथमेटिक्स विषय के प्रश्नपत्रों में रहीं। प्रथम दृष्टया प्रश्न पत्रों की त्रुटियां इस प्रकार है।

मैथमेटिक्स
ड्रॉप किए गए प्रश्नों की संख्या-04
एक से अधिक विकल्प ठीक-04

केमिस्ट्री
ड्रॉप किए गए प्रश्नों की संख्या-01
एक से अधिक विकल्प ठीक-01

फिजिक्स
ड्रॉप किए गए प्रश्नों की संख्या-शून्य
एक से अधिक विकल्प ठीक-शून्य

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Congress protests at all district headquarters of Rajasthan regarding Adani case

अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर किया विरोध प्रदर्शन

Surprise inspection on the instructions of Bundi Collector, 256 officers-employees found absent in the inspection

बूंदी कलक्टर के निर्देश पर औचक निरीक्षण, 256 अधिकारी-कर्मचारी मिले निरीक्षण में अनुपस्थित