अजमेर। राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) की लेडी अफसर DSP मेघा गोयल के एक ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स भड़क उठे। अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर शेयर किया गया डिप्टी एसपी एक शेर और वीडियो कुछ ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए (Some Twitter users did not like Deputy SP Ek Sher and the video and started making various comments.) ।
दरअसल, अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सालाना उर्स का अयोजन किया जा रहा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया है। इसी सिलसिले में आरपीएस अफसर और जयपुर में पदस्थ DSP मेघा गोयल की भी अजमेर में ड्यूटी लगाई गई है।
अपनी ड्यूटी निभा रहीं लेडी पुलिस अफसर मेघा ने दरगाह के बाहर क्लिक करवाया गया एक फोटो “आईना-ए-अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, जर्रा जर्रा आशिक-ए-“ख़वाजा” नजर आता हैं”..!! हर ख़वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक कैप्शन के साथ शेयर कर दिया। इसके साथ जायरीनों की भीड़ का भी वीडियो ट्विटर पर डाल दिया।
डिप्टी एसपी मेघा की यह ट्विटर पोस्ट तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को रास नहीं आई। उन्होंने तरह-तरह की सलाह के बाद रिप्लाई देने शुरू कर दिए। कुछ कमेंट्स तो इतने भद्दे थे कि उनको लिखा तक नहीं जा सकता। हालांकि, महिला अफसर का समर्थन करने वाले यूजर्स की संख्या ज्यादा थी।
यूजर्स ने क्या-क्या लिखा?
मेघा गोयल के ट्वीट पर एक युजर द्वारा रिप्लाई किया गया, “पता नहीं क्या मिलता है मस्जिद में जाके, खुद के भगवान नहीं हैं क्या? खुद तो गलत रास्ते पर है बाकियों को ये दिखा कर गलत रास्ते पर ले जा रही है। मंदिर की डालती तो सही रहता। कभी किसी मुस्लिम लड़की को देखा है मंदिर आते हुए, पढ़े लिखे गंवार।”
इसके अलावा, एक अन्य अकांउट से लिखा गया, ‘So called secular– (तथाकथित धर्मनिरपेक्ष)…ओह मेरे देश तेरे भाग्य में अनंत दुःख है।”
हालांकि, डिप्टी एसपी के शेयर किए गए फोटो पर एक ट्विटर यूजर ने उनके समर्थन में लिखा, “मैं मंदिर भी जाती हूं, मैं मस्जिद भी जाती हूं, क्योंकि मैं एक प्रशासनिक अधिकारी हूं।”
इसके साथ ही अन्य ने लिखा, “ईश्वर आप पर अपनी कृपया बनाये रखे..ख्वाजा का दर वो दर है जो हिन्दुस्तान की गंगा-जमना तहजीब की तस्वीर दुनिया को दिखाता है.. ईश्वर इस देश मे अमन, सद्धभाव व भाईचारा बना रहे।”
27 साल की मेघा गोयल राजस्थान पुलिस सेवा की 2021 बैच की पुलिस अधिकारी हैं। RAS की परीक्षा पास करने के बाद रैंक के आधार पर उन्हें राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) आवंटित की गई थी। अपनी ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्ध मेघा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। साथ ही महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा समेत अन्य सामाजिक मुद्दों को समय-समय पर उठाती रहती हैं।