in ,

जालोर : पिता ने किया महिला से रेप, बेटा पीड़िता की बेटी को ले भागा, पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

Jalore: Father rapes woman, son runs away with victim's daughter, case filed against father-son

जालोर। जिले में हैरान कर देने वाला एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने दो आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए (A woman filed two separate cases against two accused) हैं। दोनों आरोपी पिता-पुत्र (both accused father and son) हैं। महिला का आरोप है कि आरोपी पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर उससे गैंगरेप (gang rape) किया। उसके बाद उस आरोपी का बेटा उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया (The son of the accused abducted his minor daughter)।

ये मामले जोलार कोतवाली और सांचौर थाने में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया दिया है। वहीं आरोपी बेटे और पीड़िता की बेटी के बारे में पुलिस कहना है कि फरार हुए कपल ने हाईकोर्ट में पेश होकर साथ रहने की इजाजत और परिजनों से सुरक्षा की मांग की है।

पीड़िता ने एक मामला जालोर कोतवाली में दर्ज कराया है। उसमें पीड़िता ने बावरला निवासी राजू राम को आरोपी बनाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी गाय बीमार थी, उसने यह बात उनकी जान पहचान वाले राजू राम बताई थी। 30 जनवरी को राजू राम ने कहा कि आप जालोर आ जाओ। यहां से आपको दवाई दिलवा दूंगा।

पीड़िता उसके बुलावे पर जालोर चली गई। वहां पर आरोपी राजू राम के साथ डावल निवासी भजनलाल भी था।
पीड़िता के अनुसार राजूराम और भजनलाल दोनों साथ मिलकर उसे एक गेस्ट हाउस में ले गये। वहां दोनों ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे पिलाया और बेहोश कर दिया। उसके बाद बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिये। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी राजू राम को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।

पीड़ित महिला ने दूसरा मामला सांचौर पुलिस थाने में बेटी के अपहरण का दर्ज करवाया है। यहां पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री को 2 फरवरी दोपहर 4 बजे बावरला निवासी राजूराम का बेटा सुनील एक गाड़ी में जबरन डालकर अपहरण कर ले गया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। लेकिन अभी तक नाबालिग का सुराग नहीं लग पाया है।

जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने बताया कि जिस युवक पर नाबालिक भगाने का आरोप है। वह युवक और नाबालिग दोनों जोधपुर हाईकोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने वहां बताया कि उन दोनों ने शादी कर ली है। अपनी मर्जी से लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। उन्होंने परिजनों से खतरा बताते हुए पुलिस प्रोटक्शन मांगा है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jhalawar: Another woman gifted by dowry greedy, gave her life by hanging

झालावाड़ : दहेज लोभियों की भेंट एक ओर महिला, फंदे से लटककर की दी अपनी जान

Khatushyam Mela: 3 new special trains gift to the devotees, operations started from today, see schedule

खाटूश्याम मेला : श्रद्धालुओं को 3 नई स्पेशल ट्रेनों की सौगात, आज से शुरू हुआ संचालन, देखें शेड्यूल