पधारो म्हारे देश… यह टैगलाइन राजस्थान पर्यटन की है। हर साल दुनियाभर से टूरिस्ट राजस्थान की खूबसूरती का दीदार करने आते हैं। राजस्थान एक ऐतिहासिक राज्य है। कई पुराने महलों को राजस्थान में होटल में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर्यटक राजस्थान की कला और संस्कृति को और नजदीक से महसूस करने आते हैं। ऐसे में जयपुर के एक होटल को दुनिया भर में आगंतुकों का सबसे पसंदीदा होटल चुना गया है। यह राजस्थान के साथ-साथ देश के लिए भी एक गुड न्यूज है।
यात्रा संबंधी सेवाएं देने वाली वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने एक सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक, जयपुर स्थित रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) को दुनियाभर के आगंतुकों का सबसे पसंदीदा होटल चुना गया है। इस सूची में करीब 190 साल पुराने महल से होटल में तब्दील किया गया रामबाग पैलेस शीर्ष स्थान पर है। गौरतलब है कि इंडियन होटल्स कंपनी के अधीन संचालित होने वाले इस होटल को आतिथ्य क्षेत्र में “ज्वेल ऑफ जयपुर” भी कहा जाता है।
मालदीव के बोलिफुशी द्वीप पर स्थित ओजेन रिजर्व बोलिफुशी होटल सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि ब्राजील के ग्रामादो स्थित होटल कोलिन डि फ्रांस तीसरे स्थान पर मौजूद है। ट्रिपएडवाइजर के ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड, 2023 में रामबाग पैलेस होटल को दुनिया का सबसे आलीशान होटल भी चुना (The Rambagh Palace Hotel has also been named the most luxurious hotel in the world by TripAdvisor’s Travellers’ Choice Awards, 2023) गया है। यह पुरस्कार वेबसाइट पर आगंतुकों की तरफ से की गई टिप्पणियों के आधार पर दिया जाता है।
ट्रिपएडवाइजर की संपादकीय प्रमुख सारा फर्शीन ने कहा, पुरस्कारों की अलग-अलग श्रेणियों में दुनिया के 37 क्षेत्रों में मौजूद होटल चुने गए हैं। यह विविधता को दर्शाता है। जयपुर का एक शानदार महल सूची में शीर्ष पर रहा है।