in

Investment Plan – यह बैंक ग्राहकों को दे रहा लखपति बनने का शानदार मौका

Investment Plan - This bank is giving customers a great chance to become a millionaire

Investment Planning. अमीर (Rich) बनने का सपना कौन नहीं देखता है। लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन अगर कमाई के साथ-साथ अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट (Invest) किया जाए तो आपको अमीर बनने का सपना पुरा होने से कोई नहीं रोक पाएगा। लेकिन इन्वेस्टमेंट प्लानिंग (Investment Planning) से पहले आपको यह पता करना चाहिए कि कौनसा प्लान आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है। यहां हम आपको देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के एक बेस्ट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश कर आप लखपति बन सकते हैं।

यहां हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के Recurring Deposit Scheme की बात कर रहे हैं। एसबीआई (SBI) अपने ग्राहको को आरडी (RD) पर तगड़ा रिटर्न दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यह अपने ग्राहकों को रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.25 से 6.75 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है।

इसके अलावा एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (SBI Recurring Deposit Scheme) में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिक यानी सीनियर सिटीजन को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज दे रहा है। अगर कोई एसबीआई (SBI) सीनियर सिटीजन RD स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें 6.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।

SBI अपने ग्राहकों के लिए 12 महीने से लेकर 120 महीने यानी 1 साल से 10 साल तक की अवधि के लिए आरडी (RD) स्कीम चलाती है, इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये महीने के हिसाब से जमा कर सकते हैं। आप SBI की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में अगर हर महीने सिर्फ 1 हजार रुपये 120 महीने यानी 10 साल के लिए जमा करते हैं तो आप Bank की ओर से दिए जाए रहे तगड़े ब्याज को पाकर लखपति बन सकते है।

बैंक (Bank) से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई ग्राहक लगातार इस स्कीम (Scheme) में निवेश करने के बाद छह किस्तें जमा नहीं करता है तो उसका बैंक खाता (Bank Account) बंद कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में उस ग्राहक की शेष राशि का भुगतान उसके सेविंग अकाउंट (Saving Account) में कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chance of rain again in these parts of Rajasthan weather will change on this day

राजस्थान के इन हिस्सों में फिर से बारिश की संभावना, इस दिन बदलेगा मौसम

IAS officer Rukmani Riar

IAS Success Story : 6वीं में हुई फेल, UPSC की परीक्षा में मारी बाजी, हासिल की सेकंड रैंक