बांसवाड़ा। जिले की कुशलगढ़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया (Independent MLA Ramila Khadia) के पुत्र रोहित खड़िया के हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (A video of Harsh firing fiercely viral on social media) हो रहा है। विधायक पुत्र के साथ ही उसके 2 अन्य दोस्त के हाथों में भी बंदूक है। वीडियो में खड़िया फायर करते हुए दिखाई दे रहे है। ये वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, लेकिन ये हर्ष फायरिंग कब और कहां की है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वीडियो सोशल साइट पर किया अपलोड
कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया ने 15 सेकंड का हर्ष फायरिंग करने वाला वीडियो अपने खुद के सोशल अकाउंट में अपलोड किया है। जिसके बाद यह वीडियो जिले के सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। हालाकि, हर्ष फायरिंग का वीडियो बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक ये वायरल हो चुका था।
हर्ष फायरिंग का ये वीडियो कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। किसी शादी समारोह में विधायक के पुत्र रोहित खड़िया गए हुए थे तभी अपने साथियों के साथ उन्होंने हर्ष फायरिंग की ओर उसका बकायदा वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड किया।
उल्लेखनीय है, कि विधायक के पुत्र रोहित खड़िया यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं। इस मामले में एसपी अभिजीत ने शुक्रवार को आदेश दिए कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जाए। एसपी का आदेश जारी होते ही इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल मामले की जांच कुशलगढ़ थाना अधिकारी कर रहे हैं। वहीं, विधायक रमिला खड़िया खुद कोई बंदूक नहीं होने और हर्ष फायरिंग की घटना से इंकार कर रही हैं। विधायक बेटे रोहित खड़िया ने खुद की बंदूक नहीं होना बताया है। उन्होंने अपनी गलती पर माफी मांगी है।