in

होटल हाईवे किंग ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड, घर और ऑफिस में मिली 2 करोड़ की नकदी

Income tax raid on Hotel Highway King Group, Rs 2 crore cash found at home and office

जयपुर। आयकर डिपार्टमेंट की टीम (income tax department team) ने होटल हाईवे किंग समूह पर छापा (Hotel Highway King Group raided) मारा। आय से अधिक संपति की सूचना पर दिल्ली की स्पेशल टीम की ओर से सर्च की कार्रवाई की गई। शनिवार और रविवार दो दिन तक चली सर्च की कार्रवाई के दौरान टीम को 2 करोड़ रुपए की नकदी मिली (Rs 2 crore cash found)।

नकद रुपयों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। आयकर विभाग के सीनियर अधिकारियों ने राजस्थान और हरियाणा के कुल 11 ठिकानों पर एक साथ दबिश (A total of 11 locations in Rajasthan and Haryana were simultaneously raided)दी थी। इस दौरान ग्रुप संचालक की काली कमाई का खुलासा हुआ।

आयकर विभाग की ओर से की जा रही सर्च की कार्रवाई फिलहाल पूरी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को भी सर्च की कार्रवाई जारी रहेगी। हाईवे किंग होटल ग्रुप के कई पेट्रोल पंप भी हैं। साथ ही कई शहरों में बड़े बड़े शो रूम भी हैं जहां करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। सर्च की कार्रवाई के दौरान काली कमाई के कई दस्तावेज मिलने की सूचना भी मिल रही है।

होटल हाईवे किंग समूह की कई बड़ी होटलें (Many big hotels of Hotel Highway King Group) हैं। ये सभी होटले नेशनल हाईवे पर स्थित है। जयपुर से दिल्ली रोड़ और अजमेर रोड़ पर कई होटलें हैं जहां सर्च की कार्रवाई शनिवार और रविवार को जारी रही। इस समूह के होटलों के साथ जयपुर के सी-स्कीम और सिविल लाइन स्थित ऑफिस और होटल मालिक के निवास पर भी सर्च कार्रवाई हुई।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kudos super mom Dr. Rajni Parmar, runner up Khushboo Kothari and Andaz Khan

कुडोस सुपर मॉम बनी डॉ. रजनी परमार, रनर अप रही खुशबू कोठरी व अंदाज खान

Who will be Karnataka CM, DK Shivakumar or Siddaramaiah? Congress MLAs left the decision on the high command

कौन होगा कर्नाटक CM, डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? कांग्रेस विधायकों ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला