in

बागेश्वर धाम के दरबार में चोरों ने लाखों के गहनो पर किया हाथ साफ

In the court of Bageshwar Dham thieves got rid of jewelry worth lakhs

Bageshwar Dham Mumbai. बागेश्वर धाम सरकार, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का शनिवार को मुंबई के मीरा रोड इलाके में एक दिव्य दरबार सजाया गया। इस दरबार में लाखों की संख्या में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के अनुयायी उन्हें सुनने पहुंचे थे। शनिवार शाम शुरू हुआ कार्यक्रम रात 9 बजे खत्म हुआ। जहां एक तरफ लोग कार्यक्रम स्थल से अपने घर की तरफ निकल रहे थे, तो वही दूसरी तरफ लगभग 50-60 लोगों का एक समूह मीरा रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा।

पुलिस स्टेशन पहुंचे, लोगो में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। इन महिलाओं का आरोप था कि, कार्यक्रम के दौरान उनके गले से मंगलसूत्र के अलावा गले से सोने की चेन चोरी की गई। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 36 महिलाओं ने मंगलसूत्र और गले की चेन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस थाने पहुंची महिलाएं काफी परेशान थी।

महिलाओं द्वारा पुलिस को दी गई जानाकारी के अनुसार सोने के गहनों की कुल कीमत 4,87000 रुपए आंकी गई है। महिलाओं की शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर, आगे की जांच शुरू कर रही है। ज्ञात रहे कि, मीरा रोड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 2 दिनों के कार्यक्रम के आयोजन पर राजनीतिक बहस भी जारी है।

इससे पहले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार ने दरबार को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र तभी घोषित होगा जब हिंदुओ में एकता आएगी। बाकी धर्म के लोग भी यही हिंदू राष्ट्र में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म जोड़ना सिखाता है, तोड़ना नही।

बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) ने कहा, हम कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे सनातन धर्म को नीचा देखना पड़े लेकिन हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा कर मानेंगे। दूसरी बात अपने घर का एक बच्चा राम के लिए जरूर घर से बाहर निकालो, तीसरी बात जिनको बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में पाखंड नजर आता है, अंधविश्वास नजर आता है उन मूर्खों को हमारे सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंबई के पागलों तुम्हें सनातन धर्म के लिए उठना पड़ेगा यह हमारे लिए नहीं, तुम्हारे आने वाली पीढ़ियों के लिए है ताकि राम के मंदिर पर कोई पत्थर ना फेंके और राम (Ram) के होने का कोई सबूत ना मांगे।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

big Congress leader gave advice to Sachin Pilot

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने सचिन पायलट को दी सलाह – ‘कल हमारा है, … चिंता क्यों करें?’

Easy Ayurvedic Way To Lose Weight

घी और नींबू पानी का सेवन कर आसानी से कम करे वजन; यह है आयुर्वेदिक तरीका