सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के अंतर्गत योजना से जुडे हुए सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर डॉ. रामसिंह सर्जिकल हॉस्पिटल को योजना से बाहर कर दिया गया है। अब अस्पताल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) का लाभ नहीं लिया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने बताया कि अस्पताल के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी कि अस्पताल में चिरंजीवी योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के लाभार्थियों से अनुचित तरीके से पैसे लेकर इलाज किया जा रहा था। इस संबंध में राजस्थान पोर्टल हेल्प लाइन 181 पर रामराज मीना के द्वारा परिवाद संख्या 122238914356217 व 122238914471686 के माध्यम से डॉ. रामसिंह हॉसिपटल के विरूद्व दर्ज करवाया गया था। जिसमें परिवादी द्वारा उसकी बेटी के हाथ की उंगली कटने पर रामसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाने पर बेटी के इलाज के लिए 7000 रूपये ले लिए गए।
डॉ धर्मसिंह मीना ने बताया कि इस परिवाद पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा जांच समिति का गठन किया गया। जिला कलक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा हॉस्पिटल में गहन जांच की गई और जांच में डॉ. रामसिंह हॉस्पिटल द्वारा पैसे लेने की बात सही पाई गई। जिला कलक्टर ने तुरंत प्रभाव से अस्पताल को योजना से बाहर करने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए। जिसकी पालना में डॉ रामसिंह सर्जिकल हॉस्पिटल को योजना से बाहर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले भर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) से जुड़े हुए कई निजी अस्पतालों में मरीजों से अनुचित रुप से पैसे लेने के साथ-साथ सरकार को भी फर्जी मेडिकल बिल बनाकर चूना लगाने का का गोरखधंधा चल रहा है। अगर जिला कलेक्टर कई निजी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना में लाभ लिए हुए मरीजों की बीमारियों एवं उनके बिलों की जांच कराएं तो इनका गोरखधंधा उजागर हो जाएगा की किस तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई चिरंजीवी बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) का दुरुपयोग कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।