in

नागौर में पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर दो बेटियों की कर दी हत्या, पत्नी और नातिन गंभीर घायल

In Nagaur, father attacked with an ax and killed two daughters, wife and granddaughter seriously injured

नागौर। जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी पिता ने घर में सो रहे अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला (Attack on own family sleeping in the house with an ax) कर दिया। जिसमें दो बेटियों को मौत (Death of two daughters) हो गई, वहीं पत्नी और नातिन की हालत गंभीर (Condition of wife and granddaughter critical) बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार घटना नागौर जिले के परबतसर थाना इलाके के दिल ढाणी की है। जहां मनाराम (57) ने बीती रात पास ही कमरे में सोए परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें बड़ी बेटी मीरा (26) और छोटी बेटी रेखा (20) की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी केसर (50) तथा नातिन प्रिंस की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक हमलावर मानाराज मानसिक रूप से बीमार है और उसका उपचार जारी था। सोमवार मध्यरात्रि के बाद दो बजे उसने इस घटना को अंजाम दिया। छोटी बेटी को ससुराल जाना था। पुलिस ने बताया कि मनाराम (57) की छोटी बेटी रेखा (20) की पास ही गांव बड़ू में शादी हुई थी। उसे मंगलवार सुबह ससुराल जाना था। सोमवार रात दोनों बेटियों ने मेहंदी लगाई थी।

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद घर से जैसे ही चीख-पुकार का अवाजे आने लगी तो आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। घर में खून ही खून बिखरा हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन किया है। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि दस साल पहले एक खान में काम करते हुए आरोपी मनाराम गिर गया था। इसके बाद से वह मानिसक रूप से बीमार चल रहा है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hadoti's poet Shivcharan Sen Shiva brutally murdered in broad daylight, killer absconding with bike

हाड़ौती के कवि शिवचरण सेन ‘शिवा’ की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, बाइक लेकर हत्यारे फरार

UPSC: Father sold house and mother had to mortgage jewelry, then son became IAS officer

UPSC : पिता ने बेचा घर और मां को गिरवी रखने पड़े गहने, तब जाकर बेटा बना IAS ऑफिसर