जोधपुर। जोधपुर में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की बीच सड़क पर जमकर बेल्ट से पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस युवक की पिटाई 5 हजार रुपये बकाये होने पर मांगने वाले युवको ने की है।
जानकारी के मुताबिक विक्की ने सड़क पर खड़े कचौरी को देखा तो उसने अपने बकाया 5 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए। इस दौरान दोनो में कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। शराब के नशे में कचौरी ने अपने भाई चॉकलेट के साथ मिलकर उसकी पिटाई ( Kachori along with her brother Chocolate beat him up) कर दी।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में विक्की ने बताया कि कचौरी ने 4 साल पहले उससे दस हजार रुपये उधार लिए थे, पांच हजार रुपये तो उसने वापस कर दिए लेकिन बाकी बचे पांच हजार नहीं दे रहा था। रुपयों की उसे सख्त जरूरत थी, बार-बार मांगने पर भी कचैरी ने रुपये नहीं दिए। उलटा लड़ाई झगड़े पर उतारू हो रहा है।
इस मामले पर थाना प्रताप नगर देवीचंद ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है। पीड़ित विक्की प्रताप नगर रोड पर अंडे का ठेला लगाता है।