in

पत्नी से परेशान है तो हमें बताएं… राष्ट्रीय पुरुष आयोग बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

If you are troubled by your wife, then tell us ... Petition in Supreme Court to form National Men's Commission

नई दिल्ली। घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के शिकार शादीशुदा पुरुषों द्वारा आत्महत्या (Suicide By Married Men) किए जाने के मामले से निपटने के लिए गाइडलाइंस जारी करने का निर्देश देने की गुहार सुप्रीम कोर्ट में लगाई (Appealed to the Supreme Court) गई है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में इसके लिए राष्ट्रीय पुरुष आयोग बनाने की गुहार लगाई गई है। इस याचिका में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में महेश कुमार तिवारी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि एनसीआरबी (NCRB) के रेकॉर्ड में कहा गया है कि 2021 में एक लाख 64 हजार 33 लोगों ने आत्महत्या की है इसमें 28 हजार 680 विवाहित महिलाएं हैं, जबकि पुरुषों की संख्या 81 हजार 63 है।

याचिका में एनसीआरबी (NCRB) के रेकॉर्ड को पेश किया गया है और कहा गया है कि 33.2 फीसदी पुरुषों ने पारिवारिक समस्या के कारण और 4.8 फीसदी ने विवाह संबंधित विवाद और डोमेस्टिक वायलेंस (Domestic Violence) के कारण आत्महत्या कर ली है। याचिका में कहा गया है कि पुरुषों के आत्महत्या से निपटने के लिए और घरेलू हिंसा से पीड़ित पुरुषों की शिकायत पर एनएचआरसी (NHRC) को कार्रवाई करने का निर्देश देने की गुहार लगाई गई है।

याचिका में केंद्र को गृह मंत्रालय के जरिये पुलिस विभाग को यह निर्देश देने का अनुरोध भी किया गया है कि घरेलू हिंसा के शिकार पुरुषों की शिकायतें (Complaints of male victims of domestic violence) तत्काल स्वीकार की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seven accused arrested for betting, betting amount 21000 and equipment seized

सट्टे की खाई वाली करते सात अभियुक्त गिरफ्तार, सट्टा रकम 21000 एवं उपकरण जब्त

Accused husband kept sleeping with the dead body for sixteen hours after killing his wife, he himself also attempted suicide

पत्नी की हत्या के बाद सोलह घंटे लाश के साथ सोता रहा आरोपी पति, खुद ने भी किया सुसाइड का प्रयास