in

मौहब्बत में नहीं मिली सफलता तो प्रेमी जोड़े ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम?

If there was no success in love, then the loving couple took such a dreadful step?

बूंदी। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने प्रेमप्रसंग में (Couple in love affair) सफलता नही मिलने के चलते खुदकुशी कर ली है। प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार रात को खुदकुशी की। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

दोनों इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से बताया कि प्रेमिका की शादी हो चुकी थी और उसके कोई संतान नहीं थी। जबकि प्रेमी युवक अविवाहित था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला रहा था। इसी बीच प्रेमिका की शादी हो गई, जिससे प्रेमी भी नाराज था।

इंद्रगढ़ थाना अधिकारी रामेश्वर जाट ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना अधिकारी ने बताया कि करीब चार साल पहले प्रेमिका की शादी हुई थी। बीते तीन महीने से प्रेमिका अपने सुसराल में थी, लेकिन दोनों ने गांव के समीप आकर खुदकुशी की। प्रारंभिक जांच में ये प्रेमप्रसंग का मामला माना जा रहा है। क्योंकि दोनों एक ही गांव के थे और एक ही साथ खुदकुशी कि हैं। हालांकि, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणो से भी मामले में पूछताछ कर रही है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mafia don Atiq Ahmed and Ashraf shot dead, attackers surrendered

माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने किया सरेंडर

Randhawa will hold one to one dialogue with Congress MLAs in Rajasthan, one day workshop will be held

राजस्थान में कांग्रेस विधायको से वन टू वन संवाद करेंगे रंधावा, होगी एक दिवसीय कार्यशाला