in

पति और बेटे ने किया रेप, अभिनेता सतीश कौशिक के दोस्त पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Husband and son raped, wife made serious allegations against friend of actor Satish Kaushik

दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर सतीश कौशिक 9 मार्च को दुनिया को अलविदा कह गए। गुड़गांव में हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। पुलिस को इस मामले में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। फिर भी यह मामला पुलिस की जांच के दायरे में है। वजह है सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी सानवी (Saanvi, second wife of Satish Kaushik’s friend Vikas Malu) द्वारा शिकायत दर्ज कराना।

सानवी ने आरोप लगाया है कि सतीश की हत्या हुई है और यह हत्या उनके पति विकास मालू ने की है। अपने एक बयान में सानवी ने पूरे मामले पर खुलकर बात की है। इस बातचीत में उन्होंने यह दावा भी किया है कि विकास मालू उनका रेप कर चुके हैं। इतना ही नहीं, विकास के बेटे ने भी उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया है।

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में सानवी ने कहा, मैंने सतीश जी की मौत के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई है। वे मेरे पति के फार्महाउस पर हुई पार्टी में आए थे, जहां उनकी हालत बिगड़ी। फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली है। विकास मालू की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति और सतीश के बीच पैसों से जुड़ा विवाद था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति पैसा नहीं लौटाना चाहते थे और उन्होंने तो यह तक कहा था कि वे सतीश को ठिकाने लगाने के लिए ब्लू पिल्स और रशियन लड़कियों का इस्तेमाल भी करेंगे।

बकौल सानवी, सतीश जी और मेरे पति के बीच बिजनेस कनेक्शन भी थे। अगस्त 2022 में दोनों के बीच एक बहस हुई थी, जहां सतीश जी ने अपने 15 करोड़ रुपए उनसे वापस मांगे थे, जो उन्होंने कभी उन्हें दिए थे। लेकिन मेरे पति ने कहा कि वे इंडिया पहुंचकर पैसे वापस करेंगे। बाद में जब मैंने अपने पति से इन पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सतीश जी से 15 करोड़ रुपए उधार लिए थे, जो कोरोना काल में ख़त्म हो गए। मेरे पति पैसा वापस करने के मूड में नहीं थे।

उन्होंने तो यह तक कहा था कि वे सतीश जी से छुटकारा पाने के लिए ब्लू पिल्स और रशियन गर्ल्स का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकेंगे। इसीलिए मैं पुलिस के सामने यह एंगल लेकर आई, ताकि सही से जांच हो सके। जब सानवी से उस शिकायत के बारे में पूछा गया, जो उन्होंने पहले विकास मालू के खिलाफ दर्ज कराई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनके बेटे ने उनका रेप किया था, जिसके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया।

वे कहती हैं, मैंने पहले विकास मालू के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई थी। पहले विकास ने मेरा रेप किया और फिर जबर्दस्ती मुझसे शादी कर ली। शादी के बाद उनके बेटे ने भी मेरा रेप करना शुरू कर दिया। यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था। इसलिए अक्टूबर 2022 में मैंने उनका घर छोड़ दिया। बता दें कि विकास मालू और उनकी पहली पत्नी के नाबालिग बेटे ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने सानवी पर POCSO एक्ट के तहत आरोप दर्ज कराए हैं। दोनों ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR रजिस्टर कर ली है। लेकिन अरेस्ट किसी को भी नहीं किया है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Must have seen snake dance, cock dance, now video of peacock dance went viral, here are funny comments

नागिन डांस, मुर्गा डांस देखा होगा, अब मोर डांस का वीडियो हुआ वायरल, आरहे मजेदार कमेंट

Brother-in-law's love ended in horror, both committed suicide by jumping in front of the train

देवर-भाभी की मोहब्बत का हुआ खोफनाक अंत, दोनो ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड