बूंदी। अखिल भारतीय श्री मीणा समाज विकास समिति (Shree Meena Samaj Vikas Samiti) जिला बूंदी के 21वें वार्षिक उत्सव एवं श्री मत्स्य भगवान जयंती महोत्सव (Annual Celebration and Shri Matsya Bhagwan Jayanti Festival) पर विशाल भव्य शोभायात्रा (Huge grand procession) शुक्रवार को निकाली गई। खोजा गेट गणेशजी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद 12.30 बजे कुंभा स्टेडियम से शोभायात्रा रवाना हुई। शोभा यात्रा खोजा गेट होती हुई खेल संकुल, सर्किट हाउस, बत्ती चौराहा, अहिंसा सर्किल, एक खंभा की छतरी, कोटा रोड, सब्जी मंडी रोड, केनसिंह चौराया, रानीजी की बावड़ी, लंका गेट, धान मंडी रोड होते हुए श्रीमत्स्य भगवान मंदिर में पहुंचकर आम सभा में परिवर्तन हुई।

शोभायात्रा में 2 पंजाब पुलिस बैंड, 5 परंपरागत बैंड, टीकरदा मस्क बाजा, दो दर्जन घोड़ियां एवं अखाड़े शामिल रहेे। शोभा यात्रा में सबसे पहले समाज के युवा बैनर को लेकर आगे-आगे मत्स्य भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शिवजी, पार्वती, गणेश जी, महाराजा बूंदा मीणा, श्रीमत्स्य भगवान की मनमोहक झांकियां के साथ समाज की युवा युवती टोली बैंड बाजों की धुन पर श्री मत्स्य भगवान के जयकारों लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे। वही बीच में अलगोजा की धुन पर समाज के बुजुर्ग लोगो की टोली तेजाजी के गानों पर नाच रही थी, वहीं बीच-बीच में अखाड़े की टोली के द्वारा ट्यूबलाइट फोड़ना, आग के गोले में निकलना, मोटरसाइकिल चलाना आदि हेरंगज करतब दिखाते चल रहे थे। दो दर्जन घोड़ियां बीच-बीच में नाच रही थी जो आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। अंत में श्री मत्स्य भगवान की मनमोहन सजाई झांकी के साथ समाज के गणमान्य लोग चल रहे थे।
पुलिस एवं जिला प्रशासन सहित शोभायात्रा का सर्व समाज ने किया स्वागत किया। शोभायात्रा का पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी जय यादव एवं जिला प्रशासन ने स्वागत किया। वही गुर्जर समाज, ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, बैरवा समाज, रेगर समाज एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर एवं जिला अध्यक्ष एवं समाज के कार्यकारिणी के माला व साफा से स्वागत कर बधाई दी।



यह रहे समाज के गणमान्य लोग शामिल
जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा लाडपुर, आनंदीलाल मीणा, मनोज मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख सत्येंद्र मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष जोधराज मीणा, युवा अध्यक्ष मुकेश मीणा, छोटूलाल मीणा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवकरण मीणा, बूंदी तहसील अध्यक्ष सौभाग मीणा, उपाध्यक्ष दुर्गालाल नाडाहेत, गोपाल मीणा, सचिव रामस्वरूप मीणा, पूर्व प्रधान जय किशन मीना, ग्रामीण छात्र संगठन जिलाध्यक्ष हेमराज मीणा, मुरली मीणा, हिंडोली तहसील अध्यक्ष राजू, राकेश आमली सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



समाज पहले है पार्टी बाद में- रामनारायण मीणा
मीणा समाज के वार्षिक उत्सव एवं मत्स्य भगवान जयंती महोत्सव पर श्री मत्स्य भगवान मंदिर में आम सभा में मुख्य अतिथि मीणा समाज संरक्षक एवं पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि समाज पहले पार्टी बाद में, और बूंदी संस्थापक महाराजा बूंदा मीणा का पैनोरमा उचित स्थान पर अति शीघ्र बने। अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने कहा कि जिले से एक मीणा समाज का विधायक बने और शिक्षा को बढ़ावा देकर जिले से आईपीएस बनाए। और समाज एकजुट रहे।



विशिष्ट अतिथि पीआरओ संतोष मीणा, एक्शन इंद्रजीत सिंह मीणा, जिला परिषद सदस्य मुरली मीणा, पूर्व मैनेजर मोहनलाल मीणा, आरटीओ हंसराज मीणा, पंचायत समिति सदस्य बलराज, बीडियो मोहनलाल मीणा, डॉ धर्मराज मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, आनंदी मीना, मनोज मीणा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जोधराज मीना, युवा समाज जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा मंचासीन रहे। अतिथियों ने बच्चों भामाशाहों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकारिणी के सदस्यों को महाराजा बूंदा मीणा का मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वही कार्यकारिणी का साफा व माला से सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवकरण मीणा, उपाध्यक्ष दुर्गालाल नाडाहेत, तहसील अध्यक्ष सौभाग मीणा, राजू दाता, ग्रामीण छात्र संगठन अध्यक्ष हेमराज मीणा, भवानी शंकर, बाबूलाल आदि लोगों द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।