जयपुर। राजस्थान में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव (Big change in police department) किया है। गृह विभाग ने सोमवार को 124 आरपीएस अफसरों के तबादला सूची जारी (Transfer list of 124 RPS officers released) की है। इसमे आधा दर्जन से ज्यादा एपीओ चल रहे आरपीएस अफसरों (Additional superintendent of police) को पोस्टिंग दी गई है।
इनको किया इधर-उधर
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रीति काकानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता अजमेर, अखिलेश शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, पीयूष दीक्षित को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अलवर, रामस्वरूप शर्मा को कमांडेड एसीबी बांसवाड़ा, सत्यपाल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, सुभाष चंद्र को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा जिला बाड़मेर, फाउ लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला बाड़मेर लगाया गया है।
इसी तरह दीपक कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण, देवानंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बीकानेर , धर्मवीर जानू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड कंट्रोल सेंटर बीकानेर, बुगलाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़, सुभाष चंद्र मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा चित्तौड़गढ़, सुनील कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ जिला चुरू, नीलम चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला चूरू लगाया है।
वहीं अमृत लाल जीनगर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसबीआई बाड़मेर, राजेंद्र सिंह सिसोदिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर, देवाराम चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसबीआई जैसलमेर, रघुनाथगढ़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी जोन जोधपुर, रामेश्वर लाल मेघवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जालोर, भरत लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर, अशोक कुमार चौहान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला दोसा, निरंजन कुमार चारण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला डूंगरपुर, राजेंद्र प्रसाद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर, जगदीश प्रसाद व्यास को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर आयुक्तालय जयपुर की जिम्मेदारी दी है।
इसी तरह सुरेश कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला ग्रामीण जयपुर, मिताली गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज्य महिला आयोग जयपुर, सतवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी सेल जयपुर, अनुकृति उज्जैनिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, राजेंद्र कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस स्टाफ ऑफिसर मानसा पुलिस राजस्थान, सतीश कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय महा निरीक्षक पुलिस ऑफिसर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर दिया गया है।
अर्जुन सिंह शेखावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर, ज्ञानप्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार पुलिस मुख्यालय जयपुर, प्रदीप कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व जयपुर, राजेश कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कारागार विभाग जयपुर, रामचंद्र सिंह को अध्यक्ष पुलिस आवास एवं भवन पुलिस मुख्यालय जयपुर, संजय शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता पुलिस मुख्यालय जयपुर, यशपाल त्रिपाठी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केंद्रीय भंडारण पुलिस मुख्यालय जयपुर, योगेंद्र कुमार फौजदार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व प्रशिक्षण पुलीस मुख्यालय जयपुर तैनाती दी गई है।