बजरी रॉयल्टी ठेका कर्मियों द्वारा मारपीट मे घायल की जयपुर उपचार के दौरान हुई थी मौत
बून्दी। हिण्डोली थाना क्षेत्र के बडानयागांव निवासी बजरी ट्रेक्टर चालक (Gravel tractor driver) हरिसिह के साथ गत 16 मार्च को रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा किये हमले मे घायल की शुक्रवार सुबह जयपुर मे उपचार के दौरान मौत (Death during treatment in jaipur) हो गई। जिसके बाद मृतक हरिसिंह का शव जैसे ही अपने गांव पहुंचा आक्रोशित ग्रामीणो व परिजनो ने भाजपा नेता ओम धगाल की अगुवाई में सीपी गुंजल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर, अजय गुर्जर के साथ हिण्डोली थाने के बाहर शव को डी फ्रिज मे रखकर प्रदर्शन (Demonstration outside Hindoli police station by keeping dead body in de-fridge) शुरू कर दिया, जो शनिवार को भी दूसरे दिन 24 घंटे बाद भी जारी रहा। इस बीच मृतक की पत्नी की तबियत बिगड़ गई। जिसका स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया गया।
शुक्रवार रात से ही जारी धरने पर ग्रामीणो व मृतक के परिवार जनो सहित भाजपा नेताओ की संख्या बढ़ने के साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा। जिसके बाद बून्दी से अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल भी हिण्डोली पहुंचे और प्रदर्शनकारियो से वार्ता की, परन्तु वार्ता बेनतीजा ही रही।
धरने पर बैठे ग्रामीणो व परिजनो का कहना था कि मृतक की पत्नि को सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये तथा मृतक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो की गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग पर अड़े है। धरने की अगुवाई कर रहे भाजपा युवा नेता ओम धगाल ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होने कहा कि मृतक हरिसिंह के पास बजरी का रवन्ना रॉयल्टी होने के बावजूद भी रॉयल्टी कर्मचारियो ने मृतक के साथ मारपीट कर उसके पेर पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया।

इस दौरान दिनभर प्रदर्शन कारियो व प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता हुई जो बेनतीजा रहा। जिसके बाद शनिवार दोपहर बाद के.पाटन विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल, बून्दी विधायक अशोक डोगरा, भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा भी धरना स्थल पर पहुंचे ओर आंदोलन को समर्थन देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट किया। धरने पर बैठी केपाटन विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने हिण्डोली वृताधिकारी सज्जन सिंह को कहा कि 28 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन को कोई जिम्मेदार अधिकारी धरना स्थल पर नही पहुंचा जो की शर्मनाक है। भूखे प्यासे परिजन और प्रदर्शनकारी शुक्रवार से थाने के बाहर बैठे है पर किसी पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी का दिल नही पसीजा है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि हिंडोली थाने के बाहर ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि हिंडोली इलाके में तो सरकार के संरक्षण में इन खनन माफियाओं ने खुली लूट मचा रखी है और अब तो यह खनन माफियाओं के गुंडे क्षेत्र के लोगों से मारपीट करने से भी बाज नहीं आ रहे। शर्मा ने मांग की है कि अकाल मौत का ग्रास बने हरि सिंह के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करें वहीं मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दें।
इसके बाद मृतक की पत्नि मनप्रीत कौर ने शाम को मुख्यमंत्री को भेजा पत्र परिवार को एक घंटे मे न्याय नही मिला तो मजबूर होकर पति के शव को लेकर जिला मुख्यालय पर कूच करने की चेतावनी दी। परन्तु समाचार लिखे जाने तक परिजन व प्रदर्शनकारी मृतक के शव को रखकर हिण्डोली थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।