टोंक/उनियारा, (शिवराज बारवाल मीना)। जिले के उनियारा पुलिस वृत्त क्षेत्र के उनियारा थानांतर्गत इन्द्रगढ़ सड़क मार्ग पर गोड़ों की झोपड़ियां गांव के समीप मंगलवार सुबह एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाईक सवार शिक्षक गम्भीर रूप से घायल (Bike rider teacher seriously injured due to uncontrollable high speed tractor-trolley collision) हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी खा गई तथा शिक्षक की बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि शिक्षक दुर्घटना में घायल होकर बाल-बाल बच गया।
ट्रैक्टर चालक दुर्घटना कारित करने के बाद मौके से फरार हो गया। राहगीरों व ग्रामीणों की सूचना पर उनियारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को ईलाज के लिए सीएचसी उनियारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनियारा थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि गोडो की झोपड़ियां के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दुर्घटना में घायल शिक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता (47) पुत्र पुरूषोत्तम गुप्ता निवासी महावीर नगर, टोंक मंगलवार सुबह बाईक पर सवार होकर उनियारा से इन्द्रगढ़ सड़क मार्ग से होते हुए बालापुरा (नैनवां) स्कूल में पढ़ाने जा रहा था। इसी दौरान इन्द्रगढ़ सड़क मार्ग पर खातोली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसके टक्कर मार दी, जिससे शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली भी पलटी खा गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में इस दौरान क्षतिग्रस्त बाईक व ट्रैक्टर-ट्रॉली की दुर्घटना को देखते हुए एक बड़ी जनहानि होने से टल गई। ग्रामीणों व राहगीरों की सूचना के बाद तुरन्त मौके पर पहुंची उनियारा पुलिस ने घायल शिक्षक को उनियारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में भर्ती करवाया तथा पलटी हुई ट्रॉली को दूसरे वाहन से सीधा करवाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर पुलिस थाना उनियारा में खड़ा करवाया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार बाईक सवार शिक्षक के टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी परिवहन में प्रयुक्त बताया जा रहा है, जो की सुबह के समय खातोली की ओर से बजरी खाली करके उनियारा की तरफ आ रहा था। वहीं प्रत्यक्षदर्शी जानकारों ने बताया कि बाईक सवार शिक्षक के टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली का मालिक व चालक अलीगढ़ थाना क्षेत्र के सहादत नगर गांव का निवासी है।
रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कार्यवाही करें कौन
वहीं गौरतलब है कि उनियारा पुलिस सर्किल क्षेत्र में पुलिस सहित जिम्मेदारों की शह पर फल फूल रहे अवैध बजरी परिवहन व अवैध एंट्री के चलते अंकुश नहीं होने से बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनको किसी की परवाह नहीं है, जहां बजरी माफिया दिन-रात अवैध रूप से तेज रफ्तार वाहनों द्वारा खुलेआम बजरी का परिवहन करते नजर आते हैं। जिसके चलते क्षेत्र में आए दिन घटना दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पूर्व में भी अवैध बजरी परिवहन वाहनों से क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटनाएं घटित हो चुकी।
ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे Facebook Twitter YouTube Google News